मेहसी ने मोतिहारी टीम को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

मेहसी ने मोतिहारी टीम को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
जेटी न्यू

सुगौली पूर्वी चंपारण-
आजाद क्लब सुगौली द्वारा आयोजित नंद उच्च विधालय के खेल मैदान में फुटबॉल मैच के प्रथम सेमीफाइनल मैच में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी व स्टूडेंट क्लब मेहसी के बीच खेला गया।जिसमें मेहसी की टीम ने मोतिहारी की टीम को चार -तीन से पराजित किया। खेल का फैसला पांच पिंच पेनाल्टी किक के माध्यम से किया गया। खेल के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद उमेश प्रसाद व आजाद क्लव सुगौली के पू्र्व कप्तान सह भीतहा प.च. के थानाध्यक्ष साहिद अनवर ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल को आरंभ कराया।श्री अनवर ने बताया कि जीवन में खेल का बहुत ही महत्व है मै आजाद क्लब का खिलाडी रहा हूँ।मुझे पुलिस की नौकरी मिलने में खेल का भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान रहा है।आजाद क्लब के द्वारा पचास वर्ष से अधिक समय से युवाओं को खेल के प्रति अभिरुचि पैदा करता आ रहा हूं।मध्यान के समय तक मोतिहारी व मेहसी दोनो टीम गोलरहित रही।लेकिन मध्यान के बाद के खेल में दोनों टीम खेल को रोचक बना दिया।इसी बीच मेहसी की टीम ने मोतिहारी पर बेहतरीन एक गोल कर दिया।लेकिन बीना समय बिताये मोतिहारी की टीम मेहसी पर एक गोल करने में सफल हो गयी।और खेल को बराबरी कर लिया ।

 

खेल के अंत तक दोनों टीम बराबरी पर रह गयी।जिससे पांच पांच पेनल्टी किक माध्यम से फैसला किया गया।उपस्थित लोगों में आजाद क्लब के अध्यक्ष राजा सिंह ऐनुल हक,रेयाजुल हक मुन्ना,मृत्युंजय कुमार पांडे,प्रदीप सरार्फ,अली हसन,संतोष कुमार मिश्रा, सैयद अफरोज,किशोरी प्रसाद भारती,रामनरेश सिंह,अफरोज अंसारी,अजय यादव,मुन्ना मोबाइल,गुड्डू पटेल,वसीम अंसारी,सरफुद्धिन बिस्मिल सहित अन्य थे।वही खेल का रेफरी समस्तीपुर के दिनेश कुमार सुमन वह मोतिहारी के मोजेर्वुर रहमान थे।वही  स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के कप्तान सुभाष कुमार स्टूडेंट क्लब मेहसी सहनवाज अनवर अपने अपने टीम का नेतृत्व कर रहे थे ।

Related Articles

Back to top button