देर से मतदान प्रतिशत की घोषणा संदेह के घेरे में :सीताराम येचुरी

देर से मतदान प्रतिशत की घोषणा संदेह के घेरे में :सीताराम येचुरी

जेटी न्यूज,नई दिल्ली

भारत कीकम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने लोकसभा चुनाव 2024 में प्रथम चरण के चुनाव में 11 दिन बाद और दूसरे चरण के चुनाव में 4 दिन बाद फाइनल वोट प्रतिशत की घोषणा पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि यह आश्चर्यजनक है। शुरुआती मतदान प्रतिशत और फाइनल वोट प्रतिशत में 6 प्रतिशत का अंतर कैसे हुआ,इसका कोई कारण नहीं बताया है। उन्होंने कहा है कि यह अपने आप में शक उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता लाने के लिए राज्य वार, क्षेत्रवार, विधानसभा क्षेत्रवार , तुरंत और फाइनल वोट प्रतिशत जारी करना तथा इबीएम व पोस्टल बैलेट की अलग अलग घोषणा करना चुनाव आयोग का कर्तव्य है।

Related Articles

Back to top button