जय प्रकाश जनता दल की कार्यकारिणी बैठक मे कई अहम फैसले ‘

 

विनोद तकिया वाला/जे०टी०न्यूज

नई दिल्ली -13 जनवरी । जयप्रकाश जनता दल ने आज के बैठक मे पूर्व गठित कार्यकारिणी को भंग कर ‘ नई कायर्कारणी का गठन किया ।

इस संदर्भ मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सहाय के नेतृत्व  में हिमाचल भवन में संपन्न हुई।  गौरतलब हों की कोरोना काल को देखते हुए पार्टी नें कोई बैठक नहीं की थी उसी को देखते हुए आज जय प्रकाश जनता दल नें हिमाचल भवन में अपनी बैठक की।  इस बैठक में पार्टी नें अपने पूर्व के कार्यकारिणी को भंग कर के नई कायर्कारणी का विस्तार किया साथ ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में  शामिल मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, अचल सिंह पवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देहदानी जैन, राष्ट्रीय सचिव, नसरुल्ला कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी ने 6 वर्षो के लिए निष्कासित  कर दिया।  राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सहाय नें बताया कि आने वाले वर्षो में जय प्रकाश जनता दल पार्टी अपने  संगठन को ग्रामीण स्तर तक  विस्तार  करेगा।  जय प्रकाश जनता दल अब डिजिटल बनने की ओर अपना कदम बढ़ा चुका है। आने वाले दिनों में पार्टी हरियाणा में अपना कॉल सेंटर बनाएगी जिससे पार्टी को विस्तार करने में सहायक होगा, समस्याओं का निदान तत्काल हों पायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नें देश के युवा वर्ग के बारे में बोलते हुए कहा कि जय प्रकाश जनता दल की सरकार आई तो 100% रोजगार से जोड़ा जाएगा जिसमें आईटी सेल क़ी अहम भूमिका होगी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button