राजस्थान का कोटा अब चंपारण में। 

 

•••••जिले के छात्र छात्राओं का हर सपना पूरा करेगा एलेंजा

 

••••‌•जिले के एलेंजा से होगा छात्र छात्राओं का शैक्षणिक विकास।

 

 

जेटी न्यूज

 

रवीश कुमार मिश्रा

 

बेतिया(पश्चिम चम्पारण):- जिले के सुप्रिया रोड स्थित एक्सिस बैंक के पीछे वाली गली में बुधवार को एलेंजा इंस्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कोचिंग संस्थान का उद्घाटन कोचिंग निर्देशक श्री कुंदन पाठक जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने बताया कि इतनी बड़ी शिक्षण संस्थान खोलने का मेरा मुख्य उद्देश्य है, कि हमारे चंपारण के बच्चे दूसरे राज्यों में शैक्षणिक योग्यता पाने के लिए नहीं जाएंगे। श्री पाठक ने बताया कि जो बच्चे आईआईटी, जेईई, एनआईटी, एनटी एस ई, इलेवेंथ, टूवेल्थ, टारगेट, एमबीबीएस तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, अब उन्हें दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। वह सारी शिक्षा हमारे शिक्षण संस्थान एलेंजर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बेतिया में ही दी जाएगी। साथ ही श्री पाठक ने बताया कि हमारे एलेंजा प्राइवेट लिमिटेड शैक्षणिक संस्थान द्वारा आवास की भी सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर संस्था के निर्देशक श्री कुंदन पाठक, पीआरओ अंबिका बरनवाल, अखिलेश यादव, रमेश प्रसाद, विकास राज, अश्वनी कुशवाहा,एवं संस्कार एजुकेशन के निर्देशक रियाजुद्दीन अहमद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button