मानव व्यापार पर एक दिवसीय बैठक संपन्न।

 

शहाबुद्दीन अहमद

जेटी न्यूज।

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- समाहरणालय, पश्चिम चम्पारण के जिला सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से मानव व्यापार की रोकथाम एवं पुर्नवासन हेतु एक दिवसीय जिलास्तरीय सलाहकार बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें जिले में मानव व्यापार की रोकथाम एवं पीड़ितों के पुर्नवास हेतु विचार विमर्श किया गया। मानव व्यापार रोकथाम एवं पुनर्वास हेतु वृहत कार्यक्रम बनाया गया है, जिसमें जिलास्तर, प्रखण्डस्तर एवं पंचायतस्तर पर बाल संरक्षण समितियों की बैठक की जाएगी । पंचायत/ग्रामस्तर पर कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों का भेद्यता मानचित्रण (Vulnerability Mapping) किया जाएगा। ऐसे बच्चों एवं उनके परिवारों की सूची तैयार कर उन्हें सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा। साथ ही जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन भी साथ-साथ किया गया। उक्त बैठक का शुभारंभ, रामनिरंजन सिंह ,अपर समाहर्ता, एवं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण के द्वारा किया गया। बैठक का संचालन सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा किया गया। उक्त बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS), जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, बेतिया/बगहा, श्रम अधीक्षक, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय परिषद्, बाल संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत) तथा बाल संरक्षण से जुड़े सभी संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर चर्चा की गयी। बचपन बचाओं आंदोलन से आये प्रतिनिधि मुकुल चैधरी के द्वारा भी मानव व्यापार की रोकथाम एवं उनके पुर्नवासन से संबंधित कई मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button