अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन

जेटी न्यूज

समस्तीपुर::-प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पखवारा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने मातृभाषा के महत्व ,उनके संरक्षण ,उनके प्रसार एवं उनके प्रति सम्मान का बोध कराने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा निर्धारित तिथि व पखवारा मनाना आवश्यक बताया गया ।उन्होंने कहा संसार के कई राष्ट्र अपनी मातृभाषा के आधार पर विकास के सोपान को प्राप्त कर रहे हैं। हमारा देश विविधताओं का देश है, उसके बावजूद यहां मातृभाषा फल फूल रहे है ।

हमें इसे आगे बढ़ाना है और विकास के सोपानों को प्राप्त करने में इसकी उपयोगिता को खोजना है ।इस अवसर पर शिक्षिका रेनू कुमारी, रास्दा फर्रुख, कंचन कुमारी, विभा कुमारी,किरण कुमारी ने विचार व्यक्त किए ।वही छात्रा सुमन कुमारी,रूपा कुमारी,आरती कुमारी,रिया कुमारी,छात्र अंकित कुमार ने स्थानीय भाषा मे गीत की प्रस्तुति दी।अंत में शिक्षक संजीव कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर शिक्षक सहिन्द्र राम,कैलाश राम,बिमल कुमार साह,कुमारी रेणु,बिमला कुमारी,शिक्षा सेवक कैलाश सदा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button