मिड डे मिल चोरी मामले में प्रधानाध्यापक को पकड़ करवाई की गई मांग।

जे टी न्यूज,बगहा पश्चिमी चंपारण
विजय कुमार शर्मा

बगहा प्रखंड के हरदी नादवा पंचायत स्थित नादवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश के पुत्र को दुकान पर चावल बेचते समय ग्रामीणों ने दबोच लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त चावल स्कूल के मिड डे मिल का है इस क्रम में जानकारी मिलने पर चौतरवा थाना के सब इंस्पेक्टर डीसी राम ने घटनास्थल पर पहुंच चावल को बरामद करते हुए प्रधानाध्यापक सहित उनके पुत्र को अपने साथ थाना लाया। कुछ देर के बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने इक्क्ठा होकर साजिस के तहत थाना पहुंच कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा उक्त प्रधानाध्यापक के विरुद्ध एक आवेदन प्राप्त हुआ है। ग्रामीणों द्वारा जप्त लगभग 40 किलो चावल एक सादे प्लास्टिक के बोरा में दिया गया है। उन्होंने बताया ग्रामीणों का आरोप है कि यह चावल एक स्कूल से लिया मिड डे मिल का है। जिसकी सूचना विभाग के मिड डे मिल प्रभारी संदीप शुक्ला को दी गई। जिन्होंने घटना स्थल पर पहुच ग्रामीणों की बात का सुनवाई करते हुए विद्यालय में रखे गए स्टॉक की जांच की मिड डे मिल प्रभारी ने बताया कि जांचोपरांत सत्यता पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश प्रसाद ने बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप राजनीति से प्रेरित होकर फसाया जा रहा है। तथा यह आरोप बेबुनियाद है।

Related Articles

Back to top button