दरभंगा:हर हाल में मतदान करें डॉ मोहमद रहमतुल्लाह।

 

अमरदीप नारायण प्रसाद

मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट गिराना जरुरी हैं,डॉ अशोक सिंह

कुंवर सिंह महाविद्याल में प्रधानाचार्ज डॉ0 रहतुल्लाह के अध्यक्षता में एन0 एस0 एस0 के सौजन्य से मतदाता जागरूकता का आयोजन हुआ। महाविद्यालय एन0 एस0 एस0 के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों ने शपथ लिया। हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।

शपथ के पश्चात प्रधानाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा की भारत के सभी नागरिक 18 वर्ष से ज्यादा और जिनका नाम वोटर लिस्ट में है। वे अवश्य रूप में बूथ पर जाकर अपने मनपसंद उम्मीदवार का चयन करें आपका एक एक वोट कीमती है। आपके एक वोट से स्वच्छ एवं नया भारत का निर्माण हो सकता है। एन0 एस0 एस0 सवन्यक डॉ0 अशोक कुमार सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की मजबूत लोकतंत्र एवं राष्ट्र निर्माण हेतु हर व्यक्ति का मतदान करना जरूरी है। जिनका नाम वोटर लिस्ट में है। बुथ पर जाकर मतदान करना जरूरी है किसी भी लालच एवं वहकावे में न आवे इस मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों तथा छात्र/छात्राओं उपस्थित थे। सभा रैली में बदलकर मतदाता जागरूकता अभियाण के तहत नारा लगाते हुए कॅालेज के सड़कों पर निकल पड़ा।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button