बेतिया के डॉक्टर शोभा लाल का,अमेरिका के विश्व विज्ञान अकाडमी में हुआ चयन, जिलेवासी हुए गौरवांवित,किया हर्ष व्यक्त।

बेतिया।

बेतिया के एक लाल, डॉ शोभा लाल का चयन, अमेरिका के विश्व विज्ञान अकैडमी में, रिसर्च एंड पब्लिकेशन के क्षेत्र में, चयन किया गया है ,जो इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में देखभाल करेंगे, इससे जिले वासियों में काफी हर्ष का माहौल है, और सभी लोग गौरवांवित हो रहे हैं ,डॉ शोभा लाल ने संवाददाता को बताया कि उनको सुबह ही उनके मोबाइल पर मेल प्राप्त हुआ है, जिसमें रिसर्च के लिए उनका चयन किया गया है, और उन्हें विश्व विज्ञान अकैडमी में आमंत्रित किया गया है,डाक्टर लाल ने आगे बताया कि इस से मुझे क्या फायदा होगा, वह पता नहीं, लेकिन आने वाली पीढ़ी को इसे जरूर लाभ होगा, कि एक गांव का रहने वाला व्यक्ति की अपनी लगन और मेहनत के बदौलत इतनी ऊंचाई पर जा सकता है, डॉक्टर ने आगे बताया कि विश्व विज्ञान अकाडमी, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रिसर्च के क्षेत्र में अनुसंधान पत्र प्राप्त हुए उसकी समीक्षा करने का काम सौंपा जाएगा, इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार और iकॉन्फ्रेंस होंगे, उसमें अनुसंधानकर्ता एवं वैज्ञानिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने का काम मिलेगा।

डॉ शोभा लाल ने संवाददाता को आगे बताया कि वह मूल रूप से जिले के लौरिया प्रखंड के, साठी थाना क्षेत्र से आने वाले, डॉक्टर शोभा लाल शुरू से मेघावी रहे हैं, पूर्व में इनकी गणित और विज्ञान की कई पुस्तकों को विदेशों में प्रकाशित किया गया है, डॉ लाल की एक पुस्तक को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के कॉस्मोलॉजी विभाग ने अपने पाठ्यक्रम में शामिल किया है, डॉ शोभा लाल वर्तमान में, जयपुर में ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में, एजुकेशन एंड मेथोलॉजी के डीन के पद पर कार्यरत हैं। डाक्टर शोभालाल, देश दुनिया के रिसर्च के क्षेत्र में आने वाले अनुसंधान पत्रों की समीक्षा भी करेंगे।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button