*स्वर्गीय परमानन्द चौधरी उर्फ विनोबा बाबू की प्रतिमा का अनावरण किया गया। सुरेश कुमार राय/राजेश कुमार झा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
सुरेश कुमार राय/राजेश कुमार झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्थानीय विधि महाविद्यालय परिसर में विधि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व महान समाजवादी नेता स्वर्गीय परमानन्द चौधरी उर्फ विनोबा बाबू की प्रतिमा का अनावरण किया गया और वृक्षारोपण भी किया। उसके उपरांत विधि महाविद्यालय में पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय राम जेठमलानी के सांसद निधि से निर्मित दो कमरों का भी उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने किया। मंच का संचालन विनोबा बाबू के पुत्र संतोष चौधरी ने किया।
इस कार्यक्रम के मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं लालू यादव का बेटा हूं, मेरे शरीर में लालू प्रसाद का खून है। मैं भी पिता की तरह मनुवादी या साम्प्रदायिक शक्ति से कोई समझौता नहीं कर सकता। पार्टी अब पलटू चाचा भगाओ बिहार बचाओ के नारे के साथ चुनावी मैदान में जाएगी। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नीतीश सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी खुलेआम मनमानी करते हुए घूम रहे हैं। एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं हो रही हैं मगर बिहार की जनता दल यू तथा भाजपा गठबंधन की सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या बिहार सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?
वहीँ नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश राज में अपराध चरम पर है और सरकार इसे रोक नहीं पा रही है। राजद सभी जाति, धर्म और वर्ग का दल है। विचारधारा, सिद्धांतों वाली पार्टी है। यह दल गरीब, उपेक्षित, अभिवंचित, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े, अनुसूचित जाति-जनजाति की पार्टी है। राजद ने हमेशा गरीबों और मजबूरों की लड़ाई लड़ी है और उपेक्षित समाज को उनका हक दिलाया है। आगे अभिवंचितों को सामाजिक न्याय और सत्ता में उनकी भागीदारी के लिये संघर्ष करती रहेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि विनोबा बाबू एक महान समाजवादी नेता, ओजस्वी वक्ता, कुशल प्राचार्य व लोकप्रिय जे.पी.सेनानी के रूप में सदैव याद किये जाते रहेंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री मो० अब्दुल बारी सिद्दकी, पूर्व सांसद प्रोफ़ेसर अजीत मेहता, समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक डा० एज्या यादव, सकरा विधायक लालबाबू राम, राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व विधायक अशोक वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० अबू तमीम, रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अशोक राय, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज, प्रदेश महासचिव प्रोफेसर राजेंद्र भगत, नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता, विनोबा बाबू के पुत्र संतोष चौधरी, प्रांतीय नेता ललन यादव, जिला पार्षद शम्भू भूषण यादव, बिथान प्रमुख विभा देवी, जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, प्रदेश सचिव चन्दन कुमार, प्रेम प्रकाश शर्मा, राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष रामवरन महतो, युवा जिलाध्यक्ष अमरेश राय, युवा राजद के प्रदेश महसचिव पप्पू यादव, राजद अति पिo प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विपीन सहनी, राजद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मो० नसीम अब्दुल्लाह, राजद दलित सेल के जिलाध्यक्ष प्रमोद राम, राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, राजद तकनीकी सेल के जिलाध्यक्ष शिव शम्भू, जिला पार्षद बालेश्वर सिंह, कार्यालय सचिव रोशन यादव, रामविनोद पासवान, सुंदेश्वर राय, छात्र राजद जिलाध्यक्ष शिवम् यादव, निलेश कुमार अप्पू ,
संजीव पांडेय , रंजन शर्मा , दीपक यादव , विजय कुशवाहा , अजित यादव , जयशंकर राय, प्रमोद कुमार राय, नंदकिशोर महतो , पूनम देवी , जितेंद्र सिंह चंदेल , मोo अकबर अली, सैयद एहसानुल हक चुन्ने, मोo जब्बार, मोo चीना, महेन्द्र कुमार, उमेश यादव, छोटन खान, जितेंद्र कुमार, मनोज राय, मोo परवेज आलम, मोo शौकत, राकेश यादव , आलोक राज सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।