मधुबनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

मधुबनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित


जे टी न्यूज़, मधुबनी : मधुबनी खुटौना प्रखण्ड के एकहत्था गाँव में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के तत्त्वावधान में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जो 11 मई तक चलेगा । इस कैम्प में कैम्प कमांडेंट के साथ कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी एवं सेकंड अफसर मो.शमशीर सहित पाँच एएनओ, सूबेदार मेजर के.बी.आले एवं सूबेदार संजय कुमार सहित 21 पीआई स्टाफ, जीसीआई सोनम झा, सीनियर कैडेट वीणा कुमारी, मुरारी ठाकुर एवं सार्जेंट लक्ष्मी कुमारी, प्रतिभा यादव, अंजलि कुमारी, निशा कुमारी, नन्दिनी कुमारी, जूही कुमारी सहित कुल 462 कैडेट भाग ले रहे हैं ।

ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार ने बताया कि कैम्प में आए कैडेटों को ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रीडिंग सहित फौजी जीवन से रूबरू कराया जाएगा । जीसीआई सोनम झा के अनुसार, कैम्प में आई लड़कियों के बेहतर फौजी प्रशिक्षण पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा और उन्हें हार्ड कैडेट बनाया जाएगा, जिससे वे भविष्य में बेहतर फौजी या नागरिक बनकर देश सेवा में अपना योगदान दे सकें ।

Related Articles

Back to top button