ए सडीसी, बीडीओ व सीओ ने की विभिन्न योजनाओं की जांच जेटी न्यूज। मधुबनी। जिले के लदनियां प्रखंड में डीएम के आदेश पर बुधवार को एसडीसी नसीन कुमार निशांत ने एकहरी, बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बेलाही व सीओ निशीथ नंदन ने डलोखर पंचायत की जांच की। जांच के क्रम में कई आंगनवाड़ी केन्द्र व अस्पतालों में अनियमितता पाई गई। डलोखर पंचायत की आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 19 में कुछ भी अपडेट नहीं था। एपीएचसी मिर्जापुर सरकारी मापदंड को पूरा करता नहीं दिखा। एकहरी पंचायत की आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 10 की स्थिति दयनीय पाई गई। आयुष्मान भारत के तहत खुला अस्पताल बंद पाया गया। बेलाही में कई आंगनबाड़ी केन्दों पर बच्चों की संख्या कम देखी गई।

ए सडीसी, बीडीओ व सीओ ने की विभिन्न योजनाओं की जांच

जेटी न्यूज। मधुबनी।
जिले के लदनियां प्रखंड में डीएम के आदेश पर बुधवार को एसडीसी नसीन कुमार निशांत ने एकहरी, बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बेलाही व सीओ निशीथ नंदन ने डलोखर पंचायत की जांच की। जांच के क्रम में कई आंगनवाड़ी केन्द्र व अस्पतालों में अनियमितता पाई गई। डलोखर पंचायत की आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 19 में कुछ भी अपडेट नहीं था। एपीएचसी मिर्जापुर सरकारी मापदंड को पूरा करता नहीं दिखा। एकहरी पंचायत की आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 10 की स्थिति दयनीय पाई गई। आयुष्मान भारत के तहत खुला अस्पताल बंद पाया गया। बेलाही में कई आंगनबाड़ी केन्दों पर बच्चों की संख्या कम देखी गई।

Related Articles

Back to top button