पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक सह प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अशोक कुमार मिश्र प्रगति मैदान में आयोजित ‘‘अंतर्राष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

जे टी न्यूज़, दिल्ली

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ‘‘अंतर्राष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी- 2021‘‘ (आईआरईई) में पूर्व मध्य रेल द्वारा भागीदारी करते हुए स्टॉल लगाए गए हैं । स्टॉल का उद्घाटन पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक सह प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अशोक कुमार मिश्र की उपस्थिति में अतिरिक्त सदस्य (भंडार), रेलवे बोर्ड श्री राजेश सक्सेना द्वारा किया गया । यह प्रदर्शनी 18.12.2021 तक जारी रहेगी ।

पूर्व मध्य रेल के स्टॉल पर प्रदर्शित किए गए एचओजी सिमुलेशन किट, राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स क्रॉस फीडर जेडएस कपलर, प्रेशराइज्ड फ्लशिंग और बॉयो वैक्यूम टॉयलेट आदि आकर्षण के केंद्र हैं । इसी क्रम में रेलनेट एक्सटेंशन और VoIP आधारित ट्रेन कंट्रोल कम्यूनिकेशन सिस्टम प्रदर्शित किया गया । समस्तीपुर वर्कशॉप में निर्मित होने वाले BOXNHL, BVCM, BRN वैगनों के डिजाइन को भी स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया जिसकी काफी सराहना की गई ।

विदित हो कि अंतर्राष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी का आयोजन कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) द्वारा रेल मंत्रालय के सहयोग से किया जाता है। यह भारत में रेलवे एवं इसके सहयोगी संस्थाओं के लिए एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है। भारतीय रेल द्वारा आईआरईई में मुख्य रूप से भाग लेकर अपनी क्षमताओं तथा भविष्य की आवश्यकताओं का प्रदर्शन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button