वरीय अधिवक्ता सपन सिंह तीसरी बार बनाए गए अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोक अभियोजक

वरीय अधिवक्ता सपन सिंह तीसरी बार बनाए गए अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोक अभियोजक

 


जे टी न्यूज, मधुबनी(विष्णुदेव सिंह यादव) : अनुसूचित जाति व जनजाति न्यायालय के लिए विशेष लोक अभियोजक की जिम्मेवारी तीसरी बार वरिष्ठ अधिवक्ता सपन कुमार सिंह को ही मिली हैं। बता दें कि सपन कुमार सिंह को कानूनविद के रूप में बीते तीन दशकों का लंबा अनुभव रहा हैं।

इसी कड़ी को ध्यान में रख वे 2004 से मई 2013 तक अपर लोक अभियोजक पद को सुशोभित करने के बाद पुनः 2024 में तीसरी बार अनुसूचित जाति व जनजाति न्यायालय के लिए विशेष लोक अभियोजक की जिम्मेवारी श्री सिंह को सौंपी गई हैं।

जिम्मेवारी सौंपे जानें के साथ ही सपन कुमार सिंह ने जिलाधिकारी के समक्ष योगदान देकर न्यायालय में न्यायिक कार्यो से जुड़े कर्तव्य की अदायगी में लग गए हैं।

विशेष लोग अभियोजक सपन कुमार सिंह ने योगदान के बाद बताया कि उनकी प्राथमिकता एससी-एसटी से संबंधित लोगों को अविलंब इंसाफ कराया जाना है।

उन्होंने कहा कि वे लोगों के विश्वास पर खड़ा उतरने की पूर्णत: कोशिश करेंगे। वे अपने कार्यकाल में अधिक से अधिक मुकदमों के निपटारे में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।

Related Articles

Back to top button