चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले 34 मतदान कर्मियों पर होगी प्राथमिक दर्ज

चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले 34 मतदान कर्मियों पर होगी प्राथमिक दर्ज


जे टी न्यूज़, खगड़िया : 25 खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान के लिए प्रतिनियुक्त किए गए  34 मतदान कर्मियों पर डिस्पैच केंद्र पर योगदान नहीं करने होने लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यह करवाई जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत की जायेगी। बताते चलें की 5 मई को 25 – खगड़िया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के 140 – हसनपुर विधान सभा में निर्वाचन हेतु यू आर कॉलेज रोसड़ा में डिस्पैच सेंटर पर सभी मतदान कर्मियों  को उपस्थित होना था। यहां पर सभी मतदान कर्मियों का आपस में मिलान होना था।मतदान बीच सामग्री वितरण किया जाना था एवम सभी कागजात का मिलान करना था परंतु 34 मतदान कर्मी प्रतिनियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बावजूद डिस्पैच केंद्र से अनुपस्थित पाए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा इसे इसे मतदान कार्य में बाधा माना गया है। अनुपस्थित मतदान कर्मियों में 17 पीठासीन पदाधिकारी, 03  प्रथम मतदान पदाधिकारी, 2 द्वितीय मतदान पदाधिकारी तथा 10 तृतीय मतदान पदाधिकारी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button