विशेष नामांकन अभियान को सफल बनाने हेतु शिक्षा समिति की बैठक संपन्न


जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर
समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पचरुखी में शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में ‘विद्यालय शिक्षा समिति’ की एक महत्वपूर्ण बैठक विभा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक में वर्ग एक से नवम तक के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने हेतु” प्रवेशोत्सव” विशेष नामांकन अभियान को बढ़ावा देने, इससे संबंधित जागरूकता लाने, सभी लोगों को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया था बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा सरकार के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी सेविका, शिक्षा सेवक, विद्यालय शिक्षा समिति, जीविका दीदी एवं अन्य लोगों का सहयोग प्राप्त कर नामांकन का कार्य 10 मार्च से 20 मार्च तक किया जाएगा।

ऐसे नामांकित बच्चे 1 अप्रैल से विद्यालय में अध्ययन हेतु उपस्थित होंगे विद्यालय में कोविड-19 के दिशा निर्देश के आलोक में कुल नामांकित बच्चों में आधा बच्चा को एक दिन एवं अन्य आधे बच्चे को दूसरे दिन अध्ययन हेतु बुलाया जाएगा l मौके पर रूपनारायनपुर बेला पंचायत के जनप्रतिनिधि रमेश दास,पंच रीता कुमारी, शिक्षक सहेंद्र राम आंगनवाड़ी सेविका मीना देवी, शिव कुमारी देवी, शिक्षा सेवक कैलाश सदा,सदस्य कृष्णा देवी,भूखली देवी,अनिता कुमारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button