नगर निगम क्षेत्र में वायु प्रदुषण कम करने के लिए एक्शन प्लान तैयार

नगर निगम क्षेत्र में वायु प्रदुषण कम करने के लिए एक्शन प्लान तैयार


जे टी न्यूज़, गया : राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की समीक्षा सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ,भारत सरकार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई है। इस बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा .के द्वारा गया शहर में वायु प्रदूषण की रोकथाम एवं पीएम10 के स्तर को कम करने के संबंध में विशेष चर्चा की गई है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के द्वारा किए गए सर्वेक्षण में गया नगर के समाहरणालय चौक ,मिर्जा ग़ालिब चौक, जयप्रकाश झरना, बुनियादगंज, सिकरिया मोड़,पटवा टोली, केपी रोड ,टेकारी रोड आदि को हॉटस्पॉट”हाट स्पाट”घोषित किया गया है। जिसके लिए गया नगर निगम के द्वारा हॉटस्पॉट एक्शन प्लान हाटस्पाट एक्सन प्लान तैयार किया गया है। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गया शहर में शीघ्र ही कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट के प्रसंस्करण हेतु गया के नैली में प्लांट लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त गया के विभिन्न क्षेत्रों में इंड टू इंड पेएभेमेंट का निर्माण भी किया जाएगा। मालुम होगी पूरे भारतवर्ष में केवल 132 नगरों का चयन स्वच्छ वायु कार्यक्रम एन-सी ए पी के लिए किया गया है। जिसमें बिहार के केवल पटना ,गया एवं मुजफ्फरपुर नगर हैं।

Related Articles

Back to top button