उप विकास आयुक्त ने पेयजल निश्चय योजना के हर घर नल का जल का निर्देश

उप विकास आयुक्त ने पेयजल निश्चय योजना के हर घर नल का जल का निर्देश

जे टी न्यूज़, गया : मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के हर घर नल का जल निश्चय अंतर्गत अधिष्ठापित जलापूर्ति योजनाओं को सतत् क्रियाशील बनाये रखने हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को विशेषज्ञ संस्था आगा खाँ फाउंडेशन का सहयोग उपलब्ध कराया गया है।जो लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, गया के सदर प्रखंड के कुजाप पंचायत के आराडीह एवं नियाजीपुर राजस्व ग्राम में स्त्रोत स्थायित्व से संबंधित पायलट परियोजना क्रियान्वित करेंगे। इन राजस्व ग्रामो में पायलट परियोजना के क्रियान्वयन हेतु प्रधान सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पटना का अनुमोदन प्राप्त है । जिला स्तर पर पायलट परियोजना का शुभारंभ जिला परिषद सभागार में उप विकास आयुक्त, गया द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई है । इस पायलट परियोजना में रिमोट सेंसिंग एवं भू-भौतिकीय सर्वे की मदद से ऐसे जगहों को चिन्हित करना है जहां से अधिकतम मात्रा में उपर्युक्त संरचनाओं का निर्माण कराते हुए भू-जल का पुनर्भरण किया जा सके,जिससे जलापूर्ति योजनाओं को सतत क्रियाशील बनाये रखने में मदद मिलेगी । इस पायलट परियोजना के अंतर्गत ग्रामीणों को जलापूर्ति योजनाओं के स्त्रोत स्थायित्व के प्रति जागरूक भी किया जाएगा । इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता – गया एवं शेरघाटी प्रमंडल, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, मुखिया कूजाप पंचायत एवम, आगा खां फाउंडेशन के तरफ से अनुपम अभिषेक, पवन कुमार एव भास्कर प्रसार उपस्थित थे ।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button