बीएमसी ने आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटाइन से मुक्त करने के अनुरोध ठुकराया,

*पटना* : पटना के एसपी सिटी विनय तिवारी को क्वारंटाइन किए जाने को लेकर पटना के रेंज आईजी संजय सिंह के पत्र का जवाब बीएमसी के अफसर ने दिया है। बीएमसी के सहायक कमिश्नर पी वेलरासू ने आईजी को पत्र के जरिये कहा है कि सिटी एसपी को महाराष्ट्र सरकार के नियमों का पालन करना होगा।

उन्होंने लिखा है कि बिहार में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है। ऐसे में अगर एसपी में भी कोरोना के लक्षण हुए तो उनके जरिये दूसरे अफसरों को भी यह बीमारी फैल सकती है। लिहाजा वे अलग-अलग एप के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार के अफसरों के साथ मीटिंग करें। इस पत्र के मिलने के बाद अब पटना पुलिस भी आर-पार के मूड में हैं। रेंज आईजी संजय सिंह ने कहा है कि वे अपने स्तर से दोबारा वहां के अफसरों से बात करेंगे।

तीन को बनाया नियम, दो किया क्वारंटाइन
मुंबई में गए एसपी सिटी को क्वारंटाइन के मामले में जब महाराष्ट्र सरकार की किरकिरी होने लगी तो आनन-फानन में तीन अगस्त को एक नया नियम बनाया गया। नियम के मुताबिक महाराष्ट्र में बाहर से आने वाले किसी अफसर को क्वारंटाइन होना पड़ेगा। सवाल यह है कि विनय तिवारी इस नियम के बननने के पहले महाराष्ट्र गये थे। बावजूद उन्हें क्वारंटाइन क्यों किया गया। आरोप यह लग रहे हैं कि जान-बूझकर सिर्फ इस प्रकरण में अफसरों को बाहर से जाने पर रोकने के लिये ऐसा किया गया है।

पत्र पर एक नजर
म्युनिसिपल कमिश्नर एमजीसीएम को संबोधित उपरोक्त पत्र के संबंध में जिसमें बिहार कैडर के आईपीएस विनय कुमार तिवारी को होम क्वारंटाइन में छूट देने का आग्रह किया गया था। बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर रखते हुए यह सुझाव दिया जाता है कि ऑफिसर अपना कार्य महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के साथ जूम, गूगल मीट, जीओ मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम या किसी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से करें। ऐसा करने से अधिकारी से दूसरों के संक्रमित होने की आशंका नहीं रहेगी। साथ ही अधिकारी भी महाराष्ट्र सरकार के अफसरों के साथ संपर्क में नहीं आएंगे और उनके भी संक्रमित होने की आशंका नहीं रहेगी। अधिकारी को महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी नियमों का अनुपालन करना आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button