शिक्षकों के सेल्फी के माध्यम से ई एटेंडेंस प्रणाली को लिया गया वापस

शिक्षकों के सेल्फी के माध्यम से ई एटेंडेंस प्रणाली को लिया गया वापस


जेटीन्यूज
भागलपुर: जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षकों के सेल्फी के माध्यम से ई एटेंडेंस प्रणाली को वापस लिये जाने की घोषणा की गई है, और आज इस आशय से संबंधित नये आदेश निर्गत कर दिया गया है। ज्ञात हो कि शिक्षकों के सेल्फी आदि के विरुद्ध प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा सहित राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, बिहार से जिला शिक्षा पदाधिकारी के उक्त आदेश को रद्द करने की मांग की गई थी, संगठन के अध्यक्ष डाॅ शेखर गुप्ता ने कहा कि पूर्व में भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश से गोराडीह और सबौर प्रखंड के विधालयों में ई-एटेंडेंस लागू किया गया था,जिले राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा स्पष्ट रूप से रद्द कर गया था, बाबजूद इसके इस तरह के नये आदेश जारी किया जाना विभागीय आदेश की अवमानना है, संगठन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सेल्फी आदेश को वापस लिये जाने को नियमानुकूल बताया। किन्तु विभाग द्वारा निर्गत आदेश में शिक्षकों के अवकाश संबंधी आदेश पर चुप्पी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि शिक्षकों को देय अवकाशों का उपभोग उनका अधिकार है और इसमें विभाग द्वारा तीन दिन पूर्व स्वीकृति और 10% संख्यावल की बाध्यता तय किया जाना आकस्मिक अवकाश की मूल भावना के विरुद्ध है, शिक्षकों को विभिन्न व्यक्तिगत, पारिवारिक कार्य दायित्वों के निर्वहन के लिए आकस्मिक अवकाश के स्वैच्छिक उपभोग का अधिकार होना चाहिए, इस तरह के अनावश्यक और शिक्षक विरोधी आदेश निर्देश को शीघ्र वापस लिया जाना आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button