*दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकप्रिय सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की सर्वदलीय श्रद्धांजलि सह सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं अस्थि कलस विसर्जन किया गया। समाचार संपादक रमेश शंकर झा के साथ उमेश कुमार चौधरी, नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट। समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
समाचार संपादक रमेश शंकर झा के साथ उमेश कुमार चौधरी, नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट।
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकप्रिय सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान की सर्वदलीय श्रद्धांजलि सह सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं अस्थि कलस विसर्जन किया गया।वहीँ पटेल मैदान समस्तीपुर मे श्रद्धांजलि सर्वधर्म प्रार्थना सभा मे गृह राज्य मंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानन्द राय बताया कि स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के जिवन से बहुत कुछ सीख लिया जाये। पुरे भारत मे स्वर्गीय रामचंद्र पासवान का भाई और परिवार के प्रति समर्पण एक मिसाल है।जिसमे लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बोले मेरे चाचा जी को समस्तीपुर के लोगो के प्रति जो भावनात्मक लगाव था। उस शब्दों को व्यक्त नहीं कर सकता हूं। जिले के सब लोगों के लिये हर समय उपलब्ध रहते थे, सबसे मधुर आवाज मे बात करते थे, हमलोगों को ही नहीं आप लोगो को भी उनकी कमी महसूस होगी।
श्रद्धांजलि सभा के धन्यवाद ज्ञापन देते हुये स्वर्गीय सांसद के पुत्र प्रिंस राज पासवान ने बोला कि मै पिताजी का बहुत दुलारा पुत्र था, वह मुझे कम समय देते थे। क्योंकि वह दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। उनका समय ज्यादातर संसदीय क्षेत्र मे एवं पार्टी के लोगो के साथ बितता था। जिसके कारण परिवार मे समय नहीं दे पाते थे।विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद जब उन से मुलाकात होता था तो वह बोलते थे जब कोई फोन करे तो उठया करो, लोगों से मीला करो। आज यह भीड़ से मुझे अनुभव हो रहा की उनका असली परिवार आप लोग है। मेरी कोशिश रहेगी उनके पद चिन्ह पर चल कर उनके अधुरे कार्य को पुरा करूँ।वहीँ सभा की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष अश्वमेध देवी ने किया।
मंच का संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन सिंह ने किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, राज्य सभा संसाद रामनाथ ठाकुर, नवादा के लोजपा सांसद चंदन सिंह, हरिनारायण चौधरी, अशोक कुमार मुन्ना, विधासागर निसाद, राणागंगेशवर सिंह, राजू तिवारी, राजकुमार साह, विधायक अखरूल इस्लाम शाहीन, प्रेम लता देवी, अच्युतानंदन सिंह, राम लखन महतो, रोमा भारती, शील कुमार राय, दुर्गा प्रसाद, मजु कुमारी, विश्वनाथ पासवान, दुर्गेश राय, समाजसेवी अंटु ईश्वर, अंनत कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, अभिमन्यु यादव, नीरज भारद्वाज, उमाशंकर मिश्रा, लवली, राकेश राज सहीत भाजपा एवं लोजपा के प्रदेश महिला पदाधिकारियों एवं सभी पार्टियों के लोग उपस्थित थे।