आवंटन उपलब्ध:मौलवी प्रथम श्रेणी के मुस्लिम छात्रा को 15000 एवं फौकानिया प्रथम श्रेणी के मुस्लिम छात्र/छात्राओं (वंचित) को मिलेगी 10000 की राशि  

आवंटन उपलब्ध:मौलवी प्रथम श्रेणी के मुस्लिम छात्रा को 15000 एवं फौकानिया प्रथम श्रेणी के मुस्लिम छात्र/छात्राओं (वंचित) को मिलेगी 10000 की राशि

जे टी न्यूज, अररिया:

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2023 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक), पटना से इन्टर प्रथम श्रेणी के (केवल मुस्लिम) छात्राऐं को 15000 (पन्द्रह हजार) की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसी प्रकार बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना से वर्ष 2021 में मौलवी प्रथम श्रेणी के मुस्लिम छात्रा को 15000 (पन्द्रह हजार) एवं फौकानिया प्रथम श्रेणी के मुस्लिम छात्र/छात्राओं (वंचित) को 10000 (दस हजार) एकमुश्त प्रोत्साहन राशि CFMS के माध्यम से सीधे छात्र/छात्राओं के बैंक खाते में भेजे जाने का प्रावधान है

 

तथा आवंटन उपलब्ध हुआ है। जानकारी देते हुए सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अररिया द्वारा बताया गया है कि उक्त के आलोक में सभी संबंधित मदरसा/विद्यालय/महाविद्यालय अपने स्तर से संबंधित अल्पसंख्यक छात्राओं का आवश्यक कागजात यथा-अंक पत्र, प्रवेश पत्र,

आधार सीडेड बैंक खाता, मोबाईल नम्बर एवं आधार आदि जाँच पत्रक सहित मदरसा/विद्यालय/महाविद्यालय के मौलवी/प्रधानाध्यापक/प्राचार्य से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय,

 

अररिया (समाहरणालय परिसर) में दिनांक-10.02.2024 तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित किया जाय ताकि प्रोत्साहन राशि को CFMS के माध्यम से संबंधित लाभुकों के बैंक खाता में ससमय भेजा जा सके।

 

छात्र/छात्राएं निर्धारित समय अवधि की अनिवार्यता को समझे, अन्यथा वे लाभ से वंचित हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button