युवाओं के चिंता की अनदेखी कर रही सरकार 

युवाओं के चिंता की अनदेखी कर रही सरकार गया (शेरघाटी)। कोरोना वायरस ने देश के भविष्य यानी युवाओं के कैरियर और उनके सपनों को भी लाॅक कर दिया है, हर युवा का सपना पढ़ाई पुरी करने के बाद नौकरी करने का होता है, लेकिन कोरोना काल मे जारी लॉक डाउन ने सब ध्वस्त कर दिया। बीपीएससी की तैयारी व मास्टर डिग्री कर रहे विद्यार्थी अनुज कुमार राज का बताते है कि कोरोना वायरस संक्रमण ने कुछ जख्म ऐसे दिये हैं जिसकी भरपाई निकट भविष्य मे मुश्किल है, यह ऐसा वक्त है जिसमें न परिक्षा कोई संभावना दिख रही है और न ही नौकरी हेतु भर्ती का कोई ठिकाना है। इसके बीच युवा खूद के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अनलॉक 4 के बाद जो हालात है उसमे सच्चाई यह है कि अभी भी उनका भविष्य अनलाॅक नहीं हुआ है। अगर राज्य सरकारें व केन्द्र सरकार बेहतर सामंजस्य बिठा कर सतर्कता को ध्यान मे रखते हुये युवाओं की चिंता पर काम करे तो ना सिर्फ परिक्षाओं का आयोजन सफलता पुर्वक हो सकता है, बल्कि युवाओं के एक साल बर्बाद होने से बचेगा। मगर ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा।

Related Articles

Back to top button