आपसी विवाद में लगभग आधे दर्जन लोग जख्मी। रमेश शंकर झा के साथ टिंकू कुमार की रिपोर्ट,समस्तीपुर बिहार।

 

 

रमेश शंकर झा के साथ टिंकू कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खजुरी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर- 3 के बाले राम उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय योगी राम ने थानाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह को आवेदन दिया कि अरुण राम (40) पिता स्वर्गीय भीखर राम, प्रमोद राम (35) पिता भोपन राम, मुकेश राम (23) पिता विश्वनाथ राम, सुखलाल राम (35) पिता सोहन राम, अरविंद राम (22) पिता स्वर्गीय टूना राम, दिनेश राम (50) पिता स्वर्गीय श्रीचंद्र राम सभी ग्रामीण खजुरी थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर के निवासी हैं ने आपसी विवाद में एकजुट होकर विजेंद्र राम (25) पिता रामकिशन राम, राजेश राम (22) पिता बाले राम, संजय राम (35) पिता रामकृष्ण राम, सूरन राम (40) पिता स्वर्गीय योगी राम, चन्नर देवी (60) पति रामकृष्ण राम सभी ग्रामीण खजुरी थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर के निवासी को लाठी-डंडे, लोहे की रॉड तथा तार छेबने वाला हंसुली से हमला बोल दिया तथा बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया है। आवेदक ने घटना के बाद थाना प्रभारी को आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाया है।

Related Articles

Back to top button