*बिहार आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार कर रही उचित व्यवस्था : प्रमोद कुमार*

जेटी न्यूज़।

पटना::- वैश्विक संकट कोरोना महामारी के बीच देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के बिहार आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार उचित व्यवस्था कर रही है। राज्य सरकार अपने लोगों के दुख में साथ है।

उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस महामारी के संकट के में पूरी दृढ़ता से जनता के साथ खड़ी है और कोरोना को हराने के लिए संकल्पित है।

इसी क्रम में दूसरे राज्यों से बिहार आए छात्र छात्राएं व अन्य कामगारों के लिए राज्य सरकार ने उनके स्थानीय प्रवास के आसपास कोरन्टीन सेंटर बनाने का काम किया है और वहां के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है l

वे बाहर से आ रहे लोगों को पहले वहां कोरन्टीन कराएं और उन्हें जरूरत की सभी सामग्री भी उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए मोतिहारी जिले में भी उचित व्यवस्था कराई गई है।

Related Articles

Back to top button