अतुल अंजान के निधन से देश के किसानों.मजदूरों व मेहनतकशों की आवाज हुआ कमजोर: मिथिलेश

अतुल अंजान के निधन से देश के किसानों.मजदूरों व मेहनतकशों की आवाज हुआ कमजोर: मिथिलेश


जे टी न्यूज़, मधुबनी : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव , अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं स्वामी नाथन आयोग के पूर्व सदस्य विख्यात वामपंथी कॉम अतुल कुमार अंजान की मृत्यु से देश में किसानों ,मजदूरों , मेहनतकशों एवं समाज के निचले पायदान पर बसर कर रहे लोगों का निर्भीक एवं बेबाक आवाज़ कमजोर हुआ है । देश में किसान आंदोलन को धार देने वाले अतुल कुमार अंजान के जाने से देश के वामपंथी आंदोलन को गहरा धक्का लगा है। उनके निधन से संविधान बचाने , सामाजिक राजनीतिक स्थिरता को कमजोर करने वाली ताकतों के संघर्ष को नुकसान हुआ है । उक्त बातें सीपीआई जिला कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा, राज्य परिषद सदस्य लक्ष्मण चौधरी, रामनारायण यादव , जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज मिश्र , शहर मंत्री मोतीलाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य हरिनाथ यादव ,संतोष कुमार झा , मो साबिर , मो लाल , किंकर ठाकुर , मो कलम , राजू कुमार , ओम प्रकाश , मो दाऊद , मो कलाम ने कहा। वक्ताओं द्वारा उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कॉम अतुल कुमार अंजान के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया गया । जिला मंत्री मिथिलेश झा ने शोकाकुल परिवार एवं संपूर्ण जिला सहित देश के वामपंथी आंदोलन के सिपाहियों को संवेदना देते हुए कहा कि आज कॉम अतुल के निधन से हमलोग बहुत ही मर्माहत है । उनके संकल्प एवं संघर्ष के रास्ते को मजबूत कर ही हम उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है ।

सीपीआई कार्यालय जयनगर से अंचल मंत्री कॉम रामनारायण बनरैत, सत्यनारायण यादव , राम आधार शर्मा , लोरिक यादव ,परीक्षण सदाय, कुमर मुखिया , वकील बैठा सहित कई पार्टी नेतृत्व , हरलाखी कार्यालय में पार्टी राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार पांडेय , अंचल मंत्री बिल्टू महतो , बलराम यादव ,राजेश कुमार पांडेय ,शिवनारायण यादव , सहित कई लोग , साथ ही लोकही, झंझारपुर ,खुटौना ,मधवापुर में बालकृष्ण मंडल , अजय पूर्व , रतीश झा, भोगी पासवान, रहिका में अमरनाथ यादव, हृदय कांत झा , मंगल राम , मो नसीम , पंडौल में हरिलाल सदाय एवं जिले के विभिन्न पार्टी अंचल कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । जिला कार्यालय मधुबनी सहित सभी पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा झुका दिया गया है ।

 

Related Articles

Back to top button