लदनियां प्रखण्ड के लछमिनिया पंचायत में नल जल योजना में सरकारी राशि की लूट खसोट

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

लदनियां प्रखंड के लछमिनियां पंचायत में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रामीण पेयजल सात निश्चय योजना में बड़े पैमाने पर वित्तिय गड़बड़ झाला प्रकाश में प्रकाश में आया है। वहीं वार्ड संख्या 4 एवं 8 में प्राक्कलित राशि से अधिक राशि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में हस्तांतरित किया जाना जांच का विषय बन चुका है।उक्त आशय का खुलासा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नरेन्द्र प्रसाद द्वारा डीएम सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारी के नाम 30 दिसम्बर 020 को प्रेषित जांच प्रतिवेदन से हुआ है।उन्होंने अपने जांच प्रतिवेदन में जिक्र किया है कि लछमिनियां पंचायत के वार्ड संख्या 1 के क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष बुधु सदाय से उक्त पंचायत की मुखिया सपना रानी की भैसुर रतन कुमार अपने मित्र ब्रह्मदेव पासवान एवं संवेदक राम सुंदर सिंह ने प्राक्कलित राशि बैंक खाते से निकासी कर ली गई। नलजल योजना अपूर्ण है।वार्ड संख्या 2 के डब्ल्यू आई एमसी अध्यक्ष शोभा देवी एवं सचिव शुभ नारायण राम ने संयुक्त रूप से मुखिया सपना रानी के भैसुर रतन कुमार एवं उनके मित्र ब्रह्मदेव पासवान पर ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर कराकर लेने एवं खाते से विभिन्न तिथि को कुल 13 लाख रुपये निकासी करने का आरोप लगाया है। जबकि जेई ने योजना के प्राक्कलित राशि 14 लाख 40 हजार रुपये को बिना सक्षम प्राधिकार के अनुमति के योजना का प्राक्कलन पुनरक्षित कर 15 लाख 46 हजार कर दिया है। योजना अपूर्ण है।वार्ड संख्या 3 के वार्ड अध्यक्ष अनिला देवी एवं सचिव जयशंकर प्रसाद ने भी मुखिया के भैसुर रतन कुमार एवं ब्रह्मदेव पासवान पर ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर कराकर लेने एवं खाते से 11 लाख 50 हजार रुपये निकासी करने का आरोप लगाया है।जेई ने बिना सक्षम प्राधिकार के अनुमति के प्राक्कलित राशि 12 लाख 56 हजार के पुनरक्षित कर प्राक्कलन 15 लाख 21 हजार रुपये कर दिया है। योजना अपूर्ण है।

इधर वार्ड संख्या 4 में नलजल योजना का प्राक्कलित राशि 12 लाख 67 हजार 800 रुपये है। जबकि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में 14 लाख रुपये हस्तांतरण किया जाना जांच का विषय बन चुका है।

जेई ने उक्त नलजल योजना प्राक्कलन 12 लाख 67 हजार 800 रुपये के बिना सक्षम प्राधिकार के अनुमति के लिए प्राक्कलन पुनरक्षित कर 19 लाख 6 हजार 203 रुपये कर दिया है।वार्ड अध्यक्ष फूलो देवी एवं सचिव राम उदगार राम ने मुखिया के भैसुर रतन मुखिया एवं ब्रह्मदेव पासवान पर ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर कराकर ले लेने का आरोप लगाया है।वार्ड संख्या 8 में भी नलजल योजना में प्राक्कलन से अधिक राशि निकासी उजागर हुआ है।ज्ञात हो कि 14 में 7 वार्ड में जेई ने बिना सक्षम प्राधिकार के स्टीमेट पुनरक्षित किया गया है।मुखिया सपना रानी की भैसुर रतन कुमार एवं उनके मित्र ब्रह्मदेव पासवान ने 14 वार्डों में 6 वार्डों के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सचिव ने मुखिया सपना रानी की भैसुर और उनके मित्र ब्रह्मदेव पासवान पर ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर कराकर लाखों रुपये निकासी का आरोप लगाया है। बिडम्बना है कि एक करोड़ से अधिक राशि व्यय के बाद भी तीन वार्डों में जलापूर्ति हो रहा है।बीपीआरओ ने बीडीओ के नाम प्रेषित जांच प्रतिवेदन में वार्ड संख्या 6,10,11 एवं 13 छोड़कर शेष 10 वार्डों में जलापूर्ति नहीं हो रहा है। वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सचिव के अध्यक्ष, सचिव के अलावा मुखिया सपना रानी की भैसुर रतन कुमार, उनके मित्र ब्रह्मदेव पासवान जो वार्ड 12 में क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव है एवं संवेदक रामसुंदर सिंह जो विष्णु हार्डवेयर सप्ता (आरके कालेज मधुबनी ) के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने का अनुशंसा किया है।इधर बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने इस बाबत पूछने पर बताया है कि मामला संगीन और सरकारी राशि का दुरुपयोग है। सम्बंधित व्यक्ति को पत्र भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button