काॅलेज निरीक्षक ने की एसएमजे कॉलेज खाजेडीह की गहन जांच

काॅलेज निरीक्षक ने की एसएमजे कॉलेज खाजेडीह की गहन जांच

जे टी न्यूज


मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के काॅलेज निरीक्षक व पीजी गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. अयाज अहमद ने मंगवार को खाजेडीह स्थित एसएमजे काॅलेज की गहन जांच की। जांच के दौरान शिक्षक व छात्र की उपस्थिति पंजी, कैशबुक की अद्यतन स्थिति, अनुदान वितरण पंजी, मिले संबंधन का पत्र, वर्गवार व विषयवार छात्रों की नामांकन पंजी, स्मार्ट क्लास, जीम कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष समेत अन्य अभिलेखों की जांच की। छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाने व वर्ग संचालन सुनिश्चित कराने के सभी उपायों को अपनाए जाने की बात कही। जांच पदाधिकारी डाॅ. अहमद ने जांच के संबंध में कुछ बताने से इनकार करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट संबंधित विभागीय उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित की जाएगी। उन्होंने काॅलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ समूह में फोटो खिचवाई। कहा कि जांच के क्रम में ली गई फोटो भी विभागीय पदाधिकारी को भेजी जाएगी।

कुछ बिन्दुओं को उन्होंने बारीकी से देखा और निर्देशित किया। मौके पर प्राचार्य डाॅ.जगदीश प्रसाद, प्रो. रामप्रसाद सिंह, प्रो.गौरीशंकर कामत, प्रो.शंभूनाथ यादव, प्रो.शंभूनाथ झा, प्रो.राममूर्ति सिंह, प्रो. सुभाष कुमार, प्रो. शशिभूषण प्रसाद सिंह, प्रो. भोला सिंह, डाॅ. रामदयाल यादव समेत सभी कार्यरत कर्मी मौजूद थे। अंत में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने वर्ष 2015- 016 से अनुदान बकाया रहने की बातें भी बताई। इन सभी ने उक्त मद में वितरण हेतु विश्वविद्यालय में आवंटित राशि को कॉलेज में भेजवाने का भी आग्रह किया। निरीक्षक ने जांच को संतोषजनक बताया।

Related Articles

Back to top button