शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए केन्द्रीय पुलिस बल पहुँची। 

जेटी न्यूज

बेतिया (कार्यालय):- लोकसभा व विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मैनाटाड़ में केंद्रीय बलों की कंपनियां पहुंच गई है। एसएसबी, अर्धसैनिक बल आइटीबीपी के अधिकारी व जवान प्रखंड के 180 बूथों पर तैनात होंगे। जो निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे। बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा ने बताया कि मैनाटांड़ इनरवा, भंगहा , मानपुर एवं पुरषोतमपुरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर केंद्रीय बलों की कंपनियां पहुंच गई है ।केंद्रीय बलों के अवसान स्थल पर सारी सुविधाएं मुहैया पूर्व में ही करा दी जा चुकी है। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के 180 पदों पर केंद्रीय बलों की तैनाती होगी ।असामाजिक तत्वों से प्रशासन कड़ाई से निपटेगा। हर हाल में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जायेगा।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button