लोकतंत्र व संविधान की रक्षा मोदी सरकार के हराने से ही होगा संभव: तेजस्वी यादव

लोकतंत्र व संविधान की रक्षा मोदी सरकार के हराने से ही होगा संभव: तेजस्वी यादव

जे टी न्यूज़, मधुबनी(राजू प्रसाद):
मधुबनी देश में लोकतंत्र एवं संविधान बचाने के लिए मोदी सरकार को हराने से संभव होगा।इंडिया महागठबंधन के मधुबनी लोक सभा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित रहिका के मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित नामंकन सह जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुये राजद नेता तेजस्वी यादव ने कही। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी, बेरोजगारी व पलायन रोकने में भाजपा सरकार नाकामयाव रही है।आज रोजगार को लेकर अधिकतर लोग पलायन करने को विवश है।रोजगार को लेकर बिहार में केन्द्र की मोदी सरकार कोई कल कारखाना नहीं लगवा सकी है।उन्होंने कहा कि जनता लगातार 10 वर्ष से एनडीए को समर्थन देकर देख लिया है।अब सत्ता परिवर्तन का समय आ गया है। बिना सत्ता परिवर्तन किये बिहार का विकास सौभव नहीं हो सकता है।उन्होंने झंझारपुर, मधुबनी, दरभंगा के प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे।विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने दस वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिये गए चुनावी वादा के भाषण का टेप सुनाकर लोगों को राजग सरकार के खिलाफ मतदान करने की अपील की।लोगों को मोदी के भाषण को महज जुमला बताकर लोगो को आगाह किया कि केवल हिन्दू मुस्लिम कहकर नागपुरिया तिलिस्म का सहारा भाजपा सरकार ले रही है।

बीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दलित,पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं गरीबों के आर्थिक विकास के नाम पर पांच किलो अनाज देकर ठग रही है।गरीबों के लिए अस्पताल, शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थान एक भी नही खुलबा सकी है।फिर भी देश के नाम पर विकास का झांसा देकर जनता को ठग रही है।कार्यक्रम में मधुबनी लोकसभा राजद प्रत्याशी अली अशरफ फातमी,दरभंगा लोकसभा उम्मीदवार ललित यादव, विधायक समीर महासेठ,कांग्रेस नेता भावना झा,राजद जिला अध्यक्ष राम अशीष यादव, राज्यसभा सदस्य डा.फैयाज अहमद,मधु राय सहित कई इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनावी नामांकन सभा को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button