पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
जे टी न्यू

 

विभूतिपुर :थाना क्षेत्र से रोसड़ा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर गुरुवार को प्रशासन के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।
वाहन चेकिंग अभियान टीम की अगुवाई कर रहें एएसआई राजेश कुमार एवं एएसआई दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना खासकर मोटरसाइकिल के द्वारा होने वाली दुर्घटना मैं अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बगैर हेलमेट और बाइक संबंधित वैद पेपर के साथ ही ड्राइवरी लाइसेंस तथा ऑनर बुक आदि की जांच की जा रही है। जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल का चालान भी काटा गया और राशि की वसूली की गई।


वही दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन को रोक कर आवश्यक वाहनों की कागजात एवं डिक्की खुलवाकर डिग्गी की जांच की गई। वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने को निर्देश दिया गया। वाहन चेकिंग की खबर सुनकर दर्जनों मोटरसाइकिल चालक इधर-उधर भागते हुए नजर आए।

Related Articles

Back to top button