कोटवा पंचायत चुनाव में पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 348 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पर्चा

कोटवा पंचायत चुनाव में पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 348 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पर्चा

महिलाओं की संख्या रही अव्वल

तस्वीर(कोटवा में नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़)

जेटी न्यूज़

कोटवा,/पुर्वी चम्पारण /आगामी 24 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कोटवा में गुरुवार को नामांकन शुरू हुआ। जिसमें नामांकन स्थल मध्य विद्यालय के मुख्य द्वार पर लोगों की काफी भीड़ दिखी। वहीं जिला से पुलिस बल नहीं मिलने के कारण स्थानीय प्रशासन को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। पहले दिन के कुल 348 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।मुखिया पद के लिए कुल 32 अभ्यर्थियों में 12 पुरुष एवं 20 महिला ,पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 42 अभ्यर्थियों ने पर्चे भरे जिसमे 24 पुरुष,18 महिला, सरपंच पद के लिए कुल 17 अभ्यर्थियों में 4 पुरुष 13 महिला ने पर्चा दाखिल किया।पंच पद के लिए 60 मेसे 27 पुरुष 33 महिला एवं वार्ड सदस्य के लिए 197 में 84 पुरुष 113 महिलाओं ने नामांकन का पर्चा भरा।

जिन लोगों ने नामांकन किया उसमें निवर्तमान उप प्रमुख मुन्ना कुमार यादव एवं अनिता देवी, नवल किशोर प्रसाद ने समिति पद के लिए एवं मुखिया पद के लिए प्रभु नंदन प्रसाद, उमा सिंह, इंदु देवी, स्वाता दुबे , नूरजहां अमीर सहित 32 लोगों ने मुखिया पद के लिए नामांकन पर्चा भरा।

Related Articles

Back to top button