टिकट चेकिंग पखवाड़ा के तीसरे दिन 03.12.2023 को प्रभारित किए गए 2805 मामले “

टिकट चेकिंग पखवाड़ा के तीसरे दिन 03.12.2023 को प्रभारित किए गए 2805 मामले “

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:

समस्तीपुर मंडल में दिनांक 01.12.2023 से 15.12.2023* तक टिकट जांच अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी जयनगर एवं सीतामढ़ी बेसों से टिकट जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इस जाँच अभियान में 200 से अधिक टिकट जाँच कर्मियों एवं आरपीएफ के जवानों को लगाया गया है। इन जाँच टीमों द्वारा प्लेटफॉर्म एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस गाड़ियों में बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के प्रवेश पर रोक लगायी जाएगी तथा बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाए गए व्यक्तियों से नियमानुसार प्रभार की वसूली सुनिश्चित की गयी।

इस क्रम में पखवाड़ा के तीसरे दिन दिनांक 03.12.2023 को बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के 2805 व्यक्तियों को पाया गया जिनसे नियमानुसार निर्धारित प्रभार के रूप में लगभग रुपये 17,34,385/-( सत्रह लाख चौतीस हजार तीन सौ पचासी मात्र) रेल राजस्व अर्जित हुए। Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button