मिशन इंद्रधनुष के तहत 496 लाभुकों का हुआ टीकाकरण

मिशन इंद्रधनुष के तहत 496 लाभुकों का हुआ टीकाकरण


जे टी न्यूज,खजौली : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली के सभागार में शनिवार को विशेष टीकाकरण अभियान के अंतिम दिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ज्योतीन्द्र नारायण के नेतृत्व में विशेष बैठक बुलाई गई। जिसमें मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम से संबंधित बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

बीएमसी कालीचरण झा ने कहा कि विशेष टीकाकरण अभियान के तहत तीसरे चक्र में 51 सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें 254 बच्चा एवं 62 गर्भवती माता का लक्ष्य था लेकिन चक्र के दौरान 405 बच्चा एवं 91 गर्भवती माताओं को टीका लगाकर अच्छादित किया गया। मौके पर एमओआईसी डाॅ ज्योतेंद्र नारायण, चिकित्सा पदाधिकारी साहिद एकवाल, हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, डीओ बबलु कुमार, पल्लवी कुमारी, बीएमसी कालीचरण झा, सीसीएच रानी कुमार सहित अन्य उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button