समस्तीपुर:बंगरा थाना ने शराब के धंधे में ठगी एवं लूट करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

अमरदीप/जे०टी०न्यूज

 

समसतीपुर::- अगामी चुनाव के मद्देनजर एन एच 28 पर गहन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने धर्मकांटा मुर्गियाचक के पास एक इ पुलिस लिखी xuv कार को रोका जिसमें पांच लोग सवार थे , वहीं एक मिनी ट्रक जिसपर एक ड्राईवर था । दोनों गाडियां एक दूसरे के थोड़ी दूरी पर थी। शंका के आधार पर पुलिस ने इन लोगों को रोका , सन्तुष्ट जवाब नहीं मिलने पर गाड़ी की तलाशी ली गई।जिस में एक व्यक्ति के पास पिस्टल मिला व16 कारतूस , पुलिस की वर्दी, पुलिस लिखा बोर्ड, शराब की पेटी बरामद हुआ।

 

गहन पूछ ताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया कि पिस्टल लाइसेंसी है। वर्दी के बारे में बताया कि आई टी बी पी से रिटायर है। इनलोंगो ने जो बताया वो चौंकाने वाला था,ये लोग लाइन होटल या किसी जगह अपने को शराब कारोबारी बता कर सेंपल दिखा कर लोगों से ठगी करते थे। वहीं मिनी ट्रक में शराब दिखाकर 5 से 10 लाख में बेच लेते फिर थोड़ी दूर जाने के बाद पुलिस ड्रेस पहन कर उसी ट्रक को पकड़ते थे, कारोबारी पुलिस को देख कर ट्रक छोड़ कर भाग जाते थे। फिर ये ट्रक अपने कब्जे मे कर लेते थे। ऐसे ही इनका धंधा चल रहा था।

Xuv कर का नंबर एच आर 51वाई 7600 है, वहीं कैश नगद 20000 बरामद हुआ है।

कुल 6 लोग गिरफ्तार हुए। ओमप्रकाश सोलंकी, मोहम्मद आलम, राजकुमार, हेमंत कुमार, कंटेनर चालक विनोद कुमार, अवधेश कुमार शामिल है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button