जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित
जे टी न्यूज

 

समस्तीपुर: जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में भवन निर्माण विभाग, भवन निर्माण निगम, भवन विद्युत, बीएमएसआईसीएल, बीएसईआईडीसी, पुलिस भवन निगम, एलएईओ 1 & 2, योजना, विकास, खेल से संबंधित अवसंरचना की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। भवन निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान स्वीकृत योजनाओं की निविदा निकले जाने के वावजूद योजनाओं के निर्माण की धीमी गति पर काफी नाराजगी व्यक्त की गई। कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग के द्वारा बताया गया कि सहकारिता भवन के निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। शिवाजीनगर में प्रखंड निर्माण, आईटीआई दलसिंहसराय, उजियारपुर, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा निर्माणाधीन 100 शैय्या का जी+3 बालक छात्रावास जो मॉडल इंटर स्कूल बहादुरपुर के परिसर में है ,उसमे फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को 31 जुलाई तक इसे पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा इस भवन में लगाए जा रहे लगाए जा रहे पाइप ,स्विच इत्यादि की जांच करने का निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर एवं कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को संयुक्त रुप से करने का निर्देश दिया गया। वही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन ताजपुर प्रखंड परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग के द्वारा कराया का रहा है, इसके निर्माण कार्य को तेजी से कराने का निर्देश दिया गया। इसी विभाग के अंतर्गत निर्मित वक्फ विकास योजनांतर्गत वक्फ स्टेट संख्या 957 चकनूर दाउदपुर की भूमि पर जी+2 बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कार्य भवन निर्माण निगम के द्वारा कराया जा रहा है। मई 2024 तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण करना है।

अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत जिले में बनने वाले 720 शैय्या के राजकीय अंबेडकर आवासीय+2 उच्च विद्यालय का निर्माण एवम् बनने वाले 12 अंबेडकर कल्याण छात्रावास के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग के द्वारा बताया गया कि आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है प्राक्कलन बनाया जा रहा है।


जिला पदाधिकारी द्वारा सर्किट हाउस का एक्सटेंशन करने हेतु प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया। जिला कोषागार कार्यालय परिसर में सोख्ता का निर्माण एवं जल निकासी की चर्चा की गई ।वही निबंधन कार्यालय रोसरा के निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर के द्वारा थानेश्वर स्थान मंदिर के पुरानी दुकानों को परित्यक्त घोषित करने का सुझाव कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को दिया गया। बिहार शिक्षा निगम के अंतर्गत बनाए जाने वाले विद्यालयों की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी डीपीओ एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिलकर करेंगे ,इसमें गुणवत्ता, गति एवं समय सीमा अवशेष अवशिष्ट की स्थिति की जानकारी ली जाएगी। इसमें फर्नीचर संबंधित जांच भी की जाएगी। इसके लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा डीपीओ ,सर्व शिक्षा अभियान को 10 विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।
डीपीएम जीविका के द्वारा बताया गया कि जिले में उनके द्वारा 04 पुस्तकालय खोले गए हैं ,इन पुस्तकालयों को देखने का निर्देश डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान को दिया गया है।
पुलिस भवन निर्माण की समीक्षा की गई इसमें मो0 नगर थाना एवं मुसरीघरारी थाना बनकर तैयार है।इन थानों में वृक्षारोपण करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। वही विद्यापति नगर थाना भवन ,हलई थाना भवन, हसनपुर थाना भवन, पटोरी थाना भवन ,वैनी थाना भवन, विभूतिपुर थाना भवन ,अंगार घाट थाना भवन ,घटहो थाना भवन, मथुरापुर थाना भवन एवं कर्पूरी ग्राम थाना भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।


जिला पदाधिकारी के द्वारा सहायक अभियंता बी एम एसआई एल को राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय समस्तीपुर के निर्माण कार्य को अभिलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वही कोरबद्धा में पार्क बनाने हेतु नगर आयुक्त से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस लाइन में हाई मास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव प्राप्त है, इस पर चर्चा की गई ।वही ताजपुर ग्रिड के लिए उपलब्ध जमीन पर चर्चा की गई। अंत में उजियारपुर के देसुआ के पास पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए 50 डिसमिल जमीन प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button