रोहतास जिला में बालू माफियाओं के साथ खनन निरीक्षकों का गठबंधन — रजनीश वर्मा 

रोहतास जिला में बालू माफियाओं के साथ खनन निरीक्षकों का गठबंधन — रजनीश वर्मा 

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) भाजपा युवा नेता रजनीश वर्मा ने एक बयान ज़ारी कर कहा है कि नितीश सरकार केवल जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा करती है परन्तु वास्तविकता इसके विपरीत है। क्योकि सासाराम में अवैध खनन और खान निरीक्षकों द्वारा अवैध वसूली की शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही है।

जिला में तैनात सभी खान निरीक्षक अवैध खनन को रोकने की जगह अवैध वसूली को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं। जिला में अवैध तथा ओवरलोड बालू वाहन की जांच हेतु तैनात सभी खान निरीक्षक बालू माफियाओं के साथ गठबंधन कर अपनी-अपनी जेबें भरने में लगें है। अवैध खनन को रोकने की दिशा में जिला खनन अधिकारी का प्रयास भी शुन्य प्रतीत हो रहा है।

भाजपा नेता ने बताया कि रोहतास जिला खनन में चल रही अवैध वसूली को लेकर जल्द ही वो जिलाधिकारी सहित खनन विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्र लिख कार्रवाई की मांग करेंगे साथ ही आर्थिक अपराध इकाई से खान निरीक्षकों द्वारा अर्जित सम्पति की जांच की मांग करेंगे क्योकि यदि इन खान निरीक्षकों के सम्पति की जांच कराई जाए तो सब कुछ स्वतः स्पष्ट हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button