नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा हेतु पताही में निकाली गई कलश यात्रा

नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा हेतु पताही में निकाली गई कलश यात्र


जेटी न्यूज

पताही पूर्वी चंपारण- प्रखंड के भकुरहिया गांव स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा हेतु यज्ञ एवं पूजा अर्चना को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें नई-नई परिधानों में सज धज कर सैकड़ों कुंवारी कन्याओं , महिलाओं के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं ने देवापुर बागमती एवं लालबकेया नदी के संगम घाट से जल बोझी कर भकुरहिया हनुमान मंदिर पहुँचे, आचार्य भगवान तिवारी के द्वारा पूजा अर्चना के बाद जलबोझी शुरु हुआ, भकुरहिया मंदिर में हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 14 अप्रैल हनुनान जी का प्राण प्रतिष्ठा, लखराव एवं अष्ठजाम आयोजित होगा, 16 अप्रैल को हनुमान आराधना मंडल प्रयाग द्वारा 22 वा जिला अधिवेशन द्वादस पाठ एवं सुंदर कांड का आयोजन होगा उक्त मंदिर के निर्माण को प्रो कमल सिह द्वारा 1992 में मंदिर निर्माण को जमीन दिया गया था, ग्रामीणों द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया , उक्त पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद सिह द्वारा मंदिर के बाकी बचे कार्य को कराया गया है, हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में मुख्य कार्यकर्ता जगनरायन सिंह, रामानुज सिंह, प्रखंड सह संयोजक मयंक सिंह, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख अमन कुमार, आशु सिंह, शिवम सिंह आदि लोग लगे है

Related Articles

Back to top button