चिगड़ी सिमराहा के पूर्व मुखिया अशोक यादव कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी के पक्ष में कर रहे चुनाव प्रचार

चिगड़ी सिमराहा के पूर्व मुखिया अशोक यादव कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी के पक्ष में कर रहे चुनाव प्रचार

जे टी न्यूज, समस्तीपुर : समस्तीपुर लोकसभा अन्तर्गत कुशेश्वर विधानसभा में चिगड़ी सिमराहा पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक कुमार यादव समस्तीपुर लोकसभा से इण्डिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान चलाकर मतदाताओं से कहा कि देश 2014 के बाद दस सालों में काफी पीछे चला गया है। देश के युवाओं का रोजी, रोजगार नौकरी चला गया है, देश में मंहगाई चरम पर है। किसानों के अनाज का उचित किमत नहीं मिल रहा है। एनडीए सरकार में पूंजीपति किसानों का अनाज औने पौने दाम में लेकर मालामाल होते जा रहा है तो किसान गरीब होते जा रहा है । जिस पर एनडीए के मोदी सरकार का कोई ध्यान नही है। उन्होंने कहा कि देश की हालात को देखते हुए 2024 के चल रहे लोकसभा चुनाव में देश के सभी हिस्सों में लोग इण्डिया गठबंधन के साथ आते जा रहे हैं। इस बार की चुनाव में हवा का रूख बदला हुआ है। लोग सत्ता परिवर्तन को लेकर इण्डिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने जा रहे हैं। पूर्व मुखिया अशोक कुमार यादव ने कहा कि देश की जनता 2014 से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुमला बातें को सुन सुनकर थक चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या एनडीए घटक दल के नेता 2014 व 2019 के चुनाव में जनता से किया वादा को पूरा नहीं करने की बात नहीं बताकर इधर उधर की जुमला बातें बनाकर वोट एकत्रित करने के जुगाड़ में लगे हुए हैं, लेकिन इस बार के चुनाव में देश की जनता मोदी जी चाल को समझते हुए सतर्क हो गए हैं। इस बार के चुनाव में जनता एनडीए के जुमला बातें के झांसे में नहीं आने वाले हैं। जनता के बीच देश के विकास के लिए इण्डिया गठबंधन के बिहार राज्य के युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति में 2024 के लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान तक में ही एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मतदाताओ के द्वारा बढ़ चढ़ कर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया जा रहा है ।

अशोक यादव ने कहा की देश समेत बिहार में चल रहे लोकसभा आम चुनाव में समस्तीपुर लोकसभा से इण्डिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी को समाज के सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है । उन्होंने कहा इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी सन्नी हजारी के नेतृत्व में पूरे समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य तथा विकास होने का पूरा विश्वास है । उन्होंने कहा लोकसभा के चौथे चरण के 13 मई को होने वाले मतदान के दिन आप मतदाता मालिक पहले मतदान उसके बाद जलपान के साथ आप सभी एवं अपने आसपड़ोस के मतदाताओं को जागरूक कर सर्वाधिक मतदान करवाने में सहयोग कर लोकतंत्र के महापर्व को विजयी बनाबें ।

Related Articles

Back to top button