बॉर्डर पर छाया सन्नाटा जवानो की कड़ी चौकसी

बॉर्डर पर छाया सन्नाटा जवानो की कड़ी चौकसी

जे टी न्यूज़, जयनगर :
झंझारपुर लोक सभा चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर दोनो देश के जवानों ने अपने अपने क्षेत्र में कड़ी चौकसी थी। चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में दोनों देशों के सुरक्षा बलों के जवानों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बॉर्डर सील करके कडी चौकसी बरती जा रही थी । दोनों देशों के द्वारा 5 मई से चुनाव को लेकर 72 घंटे के लिए बॉर्डर को सील करने का निर्णय लिया गया था। मंगलवार को मतदान को लेकर नो मैन्स लैंड सहित बॉर्डर से सटे इलाकों पर एसएसबी के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही थी। बॉर्डर सील होने के कारण सन्नाटा छाया था। एक भी व्यक्ति इधर से उधर नही आ रहे थे। बॉर्डर के कमला बीओपी के ईनरवा, बैतोन्हा,देवधा,अर्राहा बीओपी समेत अन्य बीओपी क्षेत्र के इंट्री प्वाइंट पर जवानो ने मुस्तैदी से तैनात थे।  दुसरी ओर बॉर्डर के उसपार नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवानो ने तैनात थे। अति आवश्यक छोड़ किसी भी व्यक्ति को इधर से उधर नही आने व जाने दिया गया। बता दें की चुनाव को लेकर 72 घंटे पुर्व बॉर्डर सील है। जो मंगलवार की देर शाम चुनाव समापन के बाद खोल दिया जाऐगा। तथा आवागमन सुचारू रूप से पुर्वत हो जाऐगी।

Related Articles

Back to top button