बिस्फी प्रखंड के गढोल गांव निवासी दीपक कुमार ने इंटरमीडिएट में 88 प्रतिशत अंक ला कर कविकोकिल विद्यापति की जन्मस्थली का नाम किया रौशन

बिस्फी प्रखंड के गढोल गांव निवासी दीपक कुमार ने इंटरमीडिएट में 88 प्रतिशत अंक ला कर कविकोकिल विद्यापति की जन्मस्थली का नाम किया रौशन

बिस्फी।जेटी न्यूज।

बिहार इंटरमीडिएट के द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र के लड़के-लड़कियों ने अपनी का प्रतिभा का झंडा गाड़ दिया है। सादुल्लहपुर पंचायत के मुन्ना यादव के पुत्र दीपक कुमार ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है। दीपक कुमार अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मुन्ना यादव,माता केवला देवी एवं शिक्षक पप्पू कुमार को देते हैं। दीपक कुमार जेएमउच्च विद्यालय कमतौल का विज्ञान का छात्र है।उसने मैट्रिक की परीक्षा में भी 82 प्रतिशत अंक हासिल किया था।दीपक के पिता पेशे से किसान है। वर्तमान समय में वे पंचायत समिति के सदस्य हैं। दीपक कुमार ने बताया की मेरी इच्छा आईआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने की है।वहीं नूरचक बसबरिया की छात्रा आमना अयाज,पिता मो असगर अली ने 398 अंक लाकर परिवार को गौरवान्वित किया है।

नफीसा खातून पिता,मो जूही 339,नाजिया खातून,पिता मो तमन्ना 365, नुसरत परवीन पिता मोईउद्दीन 317, कपिल पासवान पिता प्रमोद पासवान बिस्फी डीह ने 330 अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।प्रतिभावान इन छात्रों की सफलता पर बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ,पूर्व विधायक फैयाज अहमद ,प्रमुख रीता कुमारी, पैक्स अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव उप प्रमुख मो.इसराइल सहित कई लोगो ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button