छठ का शहादत दिवस मनाया गया

 

 

जेटी न्यूज
बलिया :- बलिया के युवा नेता शहीद कामरेड महेश राम रामप्रवेश राम के छठा शहादत दिवस पार्टी कार्यालय बलिया मे भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की गई भाकपामाले के जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य दिवाकर कुमार सहित दर्जन नेताओ ने चित्र पर माल्यार्पण किया दो मिनट का मौन रख कर याद किया मौके मौजूद कायॅकताओ को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा बलिया प्रखंड के दियारा छेत्र के दलित गरीबो के पर्चाधारियो के जमीन पर कब्जा को लेकर भूमि आन्दोलन के दौरान जब उच्च न्यायालय से दलित गरीबों के पक्ष मे जमीनपर कब्जा दिलाने का आदेश मिला तब सामंती आपराधी ताकतो ने बौखला कर 21 मार्च 2016 के संध्या 6 मसूदनपुर गांव के चौक पर खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दिया था लेकिन गरीब दलित के संघर्ष भाकपामाले के नेतृत्व मे जारी है आज हजारो के संख्या मे 101 बीघा पर्चा के जमीन पर कब्जा कर खेतीबाड़ी कर जीविका उपार्जन मे लगे हुए है उन्होंने कहा कामरेड महेश राम रामप्रवेश राम गरीबो के हक अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे थे ये संघर्ष जारी रहेगा और शहीदो के अधूरा सपना पूरा करने के लिए भाकपामाले को मजबूत करने और ग्रामीण गरीबो किसान मजदूर के बीच विस्तार करने की जरूरत है l

आज भाजपा जदयू सरकार यूपी के तर्ज पर बिहार के लोकतांत्रिक जन आन्दोलन को कुचलने के लिए पहले सोशल मीडिया के आजादी को प्रतिबंधित किया फिर छात्र युवा कर्मचारी को आन्दोलन के हिस्से बनने से रोक दिया अगर आप आन्दोलन मे भाग लिया तो सरकारी नौकरी से निकाल दिया जाएगा और छात्र युवा को सरकारी नौकरी करने के अवसर नही मिलेगा अब पुलिस को विषेशा आधिकार देने की घोषणा कर रहे जो कही से भी उचित नही संविधान और लोकतंत्र विरोधी है और नागरिक अधिकार के हनन हैl

भाकपामाले विधानसभा के अंदर और बाहर सड़को पर प्रतिवाद कर रही है उन्होंने कहा नीतिश कुमार बिहार को पुलिस राज स्थापित करना चाहते है जो बर्दाश्त नही किया जाएगा 22 मार्च को राज्यव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम है और 26 मार्च को किसान विरोधी कृषि कानून रद्द करने को लेकर भारत बंद को कायॅकताओ से सफल बनाने की अपील की शहादत दिवस पर कामरेड अमरजीत पासवान लडुलाल दास सीताराम दास तपेशवर महतो नरेश पासवान मुकेश पासवान आइसा के प्रखंड सचिव प्रशांत कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित हुए

Related Articles

Back to top button