राजद ने की सेक्टर पदाधिकारी को हटाने की मांग

जे.टी.न्यूज़ ,

समस्तीपुर समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन पर सेक्टर पदाधिकरी -सह -कृषि समन्वयक राजन कुमार देव द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराने पर समाजसेवियों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए राजन कुमार देव को हटाने की मांग की है l राजद जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बेबी साह, सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष महेश राय, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, मुखिया-सह-जिला महासचिव चन्दन कुमार राय, मुखिया राजीव कुमार राय, मुखिया मुकेश कुमार राय, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राय, पूर्व मुखिया अर्जुन चौधरी , समाजसेवी प्रोफेसर कमलेश कुमार राय, प्रमोद पंडित , पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, पंचायत समिति सदस्य बिरजू महतो , रामकुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो, मुखिया जागेश्वर बैठा , सरपंच सियाशरण पासवान , ग्रामीण चिकित्सक संघ के नेता डाo रामपुकार सिंह आदि ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी राजन कुमार देव अपने पद का दुरूपयोग कर रहे है तथा अपने आचरण से वो खुद को सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता के रूप में प्रस्तुत कर रहे है l

बिना भौतिक सत्यापन किए तथा बिना वीडियोग्राफी किए कई दिनों पूर्व के फोटो के आधार पर सेक्टर पदाधिकारी राजन कुमार देव द्वारा स्थानीय विधायक पर मुकदमा दर्ज किया जाना लोकतांत्रिक गरिमा के प्रतिकूल है l सेक्टर प्रभारी राजन कुमार देव द्वारा दुर्भावना से प्रेरित कार्य किए जाने से सेक्टर प्रभारी के दायित्व की गरिमा व मर्यादा कलंकित हुई है , यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है l यह एक बेहद शर्मानक व निंदनीय पहलू है l समाजसेवियों ने कहा कि सेक्टर प्रभारी राजन कुमार देव का रवैया पक्षपातपूर्ण है तथा उनके रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है l अतएव सेक्टर पदाधिकारी के पद से राजन कुमार देव को तुरंत हटाया जाना चाहिए l

Related Articles

Back to top button