प्रशिक्षु अधिकारियों ने सुगौली प्रखंड कार्यालय का लिया जायजा

प्रशिक्षु अधिकारियों ने सुगौली प्रखंड कार्यालय का लिया जायजा

जेटी न्यूज

सुगौली पूर्वी चंपारण- प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी सुगांव गांव में पहुंचे प्रशिक्षु अधिकारियों का स्थानीय मुखिया प्रभाकर मिश्र ने स्वागत किया। गांव में पहुंचे सभी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने गांव का भ्रमण कर गवई परिवेश से रुबरु हुए। बताते चलें कि वे लोग गांवों जाएजा लिया और छह दिनों तक पंचायत का जायजा लेंगे। जिसमें पंचायतों में किए गए काम की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे मंजर अंजुम, प्रतीक जुएकर, निशा चौधरी, आयुष गुप्ता,बबिता रानी,डॉ प्रकाश चौधरी प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने डे पालन के मुताबिक गांवों का भ्रमण किया और लोगो से बात की। प्रशिक्षु आइएस अधिकारियों ने राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में भी जाकर बच्चे से बात की।
प्रशिक्षु आइएस की टीम ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर जायजा लिया और बीडीओ सरोज कुमार बैठा से मुलाकात कर योजनाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। पंचायतों में चल रहे विद्यालय, सड़क,नली गली योजना, मनरेगा भवन,इंदिरा आवास योजना इन सभी योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों से बात चीत कर सरकार द्वारा की दी गई सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। वहीं धरातल पर कौन सी योजना अभी चल रही है और कौन योजना का लाभ किन पंचायतों में ग्रामीण को मिल पाया है,इसकी भी जानकारी ली। बताते चलें कि छह प्रशिक्षु अधिकारियों का दल दक्षिणी सुगांव में एक सप्ताह के लिए आए हैं। उनकी टीम गांवों का भ्रमण करेगी।

Related Articles

Back to top button