*”टूल्स टू मेक इफेक्टिव ऑनलाइन टीचिंग इन कॉन्टेक्स्ट टू लाॅक डाउन ड्यू टू कोविद-19″* विषय पर आयोजित किया गया वेबिनार…।9431406262

जेटी न्यूज़।

दरभंगा::- महारानी कल्याणी महाविद्यालय लहेरिया सराय में *Faculty Development Programme* के तहत “टूल्स टू मेक इफेक्टिव ऑनलाइन टीचिंग इन कॉन्टेक्स्ट टू लाकडाउन ड्यू टू कोविद-19” विषय पर एक वेबिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर के. के. साहू, डेवलपमेंट ऑफिसर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. परवेज अख्तर के द्वारा स्वागत अभिभाषण से हुई। तत्पश्चात प्रोफ़ेसर के. के. साहू ने ऑनलाइन टीचिंग को और बेहतर बनाने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी शिक्षकों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया। वेबीनार के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर दीपक त्रिपाठी ने अपने अभिभाषण में शिक्षकों को ऑनलाइन टीचिंग को छात्र हित में अधिक प्रभावी तरीके से बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

डॉ. दिवाकर नाथ झा ने जूम एप के अलग-अलग टूल्स को इस्तेमाल करने का तरीका demo कर विस्तारपूर्वक समझाया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य डॉ. रमेश यादव ने हर्ष जताते हुए कहा की महाविद्यालय के सभी शिक्षक ऑनलाइन टीचिंग कर रहे हैं जोकि सराहनीय है।

आज के इस कार्यक्रम से उनके ई-टीचिंग और भी प्रभावकारी और रुचिकर होगा छात्र छात्राओं के लिए। सभी शिक्षकों को ऑनलाइन टीचिंग के विभिन्न तरीकों को यूज़ करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. कामेश्वर ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस वेबिनार में प्रो. ओ. पी. झा, नैयर आजम, डाॅ. आभा रानी झा, डाॅ. सरोज चौधरी, डॉ. कामेश्वर पासवान, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. सुनीता कुमारी, डाॅ. आलोक प्रभात, डाॅ. सच्चिदानंद मिश्रा, डॉ. दिवाकर नाथ झा, डॉ. अंजनी कुमार चौधरी, डाॅ. श्वेता शशी एवं डॉ. गीतांजलि चौधरी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रोफ़ेसर शारदा नाम चौधरी जो महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को भूगोल विषय का ऑनलाइन शिक्षण प्रदान कर रहे हैं अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाये और आयोजक को उत्साह वर्धन किये।

Related Articles

Back to top button