जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत लोक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत लोक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

 


जे टी न्यूज़
समस्तीपुर :लोक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा दिये निदेश के आलोक में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पटोरी द्वारा पटोरी प्रखंड स्थित पंचायत समिति भवन में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 08.02.2022 को 12.30 बजे लोक चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय प्रखंड प्रमुख श्री सुरेश राय एवं अन्य जनप्रतिनिधि, आम जनता एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों में भाग लिया। साथ ही दिनांक 08.02.2022 को 01.30 बजे से अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण, पटोरी द्वारा पटोरी प्रखंड स्थित नगर परिषद्, पटोरी के कार्यालय परिसर पंचायत सरकार भवन, बहादुर पटोरी में दिनांक 08.02.2022 को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु लोक चौपाल का आयोजन किया गया।

जिसमें स्थानीय लोक चौपाल (पंचायत सरकार भवन, बहादुरपुर पटोरी) श्री आदंन कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पटोरी द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत दायर किये जाने वाले शिकायतों, उनसे संबंधित विभाग एवं निवारण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उनके द्वारा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, पटोरी से निष्पादित सफल परिवादों के संबंध में भी चर्चा की तथा आम जनता से भयमुक्त होकर इस अधिनियम का निशुल्क लाभ उठाने की अपील की। अंत में माननीय प्रमुख, पटोरी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, माननीय मुखिया, बहादुरपुर पटोरी एवं अन्य लोगों द्वारा इस प्रकार के जन जागरूकता हेतु आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button