दहेज दानवों ने विवाहिता की गला दबाकर की निर्मम हत्या,फैली सनसनी।

 

जेटी न्यूज।

शाहबुद्दीन अहमद

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के, पूर्वी करगईया पंचायत में, एक रिक्शा चालक की पुत्री, रूणा देवी की उसके ससुराल वालों ने, दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण उसकी गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी , ग्रामीणों से पता चला है कि उसके पति और उसके ससुराल वाले लोगों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है, अपनी पुत्री ,रूणा देवी की शादी बलथर थाना क्षेत्र के भंवरा गांव में, डोमा शाह के लड़के राजू साह से 5 वर्ष पूर्व कर दी थी,लड़के के पिता, डोमा शाह, राजू शाह, छोटा भाई सत्येंद्र शाह,और उसकी पत्नी करीना देवी ने मिलकर, रूणा देवी का गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी, रूणा देवी ने पूर्व में अपने पिता ,रिक्शा चालक जवाहर साह को इस बात की सूचना दी थी, कि ससुराल वाले सभी मिलकर मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं ,और दहेज में पिता से मोटरसाइकिल मांगने की रट लगा रहे हैं, इसी क्रम में 12 /1/ 2021 को दोपहर 3:00 बजे गला दबाकर मौत के घाट ससुराल वालों ने मिलकर उतार दिया। इस तरह की घटना सुनने और देखने को मिल रही है कि दहेज के कारण बहू की हत्या की जा रही है ,और इस पर कोई लगाम पुलिस प्रशासन के द्वारा नहीं लगाई जा रही है, घटना घट जाने के बाद ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है ,जिससे इस तरह के अपराध करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, अगर इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन सुनने को मिलेंगी, दहेज उत्पीड़न के चलते नई नवेली दुल्हनों का गला दबाकर हत्या, घर से भगाने पर हत्या, जहर देकर हत्या ,आम बात बन गई है, अगर पुलिस प्रशासन इस पर नियंत्रण नहीं कर पाएगी तो आने वाले समय में स्थिति बहुत विस्फोटक हो जाएगी, इस तरह की घटना में , न्यायालय भी न्याय देने में काफी समय लगता है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जाता है ,और घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं, इस पर नियंत्रण करना, सभी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की प्राथमिकता बननी चाहिए।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button