भाजपा हराओ, देश बचाओ

भाजपा हराओ, देश बचाओ

जे टी न्यूज़, पटना : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक 7 और 8 दिसंबर को पटना स्थित राज्य कार्यालय जमाल रोड पटना में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता पार्टी राज सचिव मंडल सदस्य एवं विधायक दल के नेता अजय कुमार ने की! केंद्र की ओर से पोलित ब्यूरो सदस्य सदस्य अशोक धवले एवं पोलित ब्यूरो सदस्य एवं भूतपूर्व सांसद विजय राघवन ने हिस्सा लिया! बैठक को बारी-बारी से केंद्र से आए पोलित ब्यूरो सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय चुनौतीपूर्ण राजनीतिक परिस्थितियों के आलोक में बिहार में पार्टी को संगठन एक रूप से मजबूत करते हुए वर्ग संघर्षों एवं जन संघर्षों को तेज करने का आह्वान किया उन्होंने गाजा पर इजरायली हमले एवं यूक्रेन युद्ध की चर्चा करते हुए इस सम्राजवादियों मुल्कों की करतूत बताते हुए युद्ध के खिलाफ और फिलिस्तीनियो के जनसंहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया! अभी पांच राज्य के चुनाव परिणाम के बाद भाजपा के फासीवादी हिंदुत्व का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है चुनाव परिणाम बतलाता है कि भारत देश के बड़े जनसंख्या को सांप्रदायिक राजनीति के इर्द-गिर्द लामबंध करने में सफल हुई है जिसमें देश के धर्मनिरपेक्ष जनतांत्रिक ढांचे के लिए एक गंभीर चुनौती पेश हुई है! इस खतरे की चुनौती का सामना करने के लिए धर्मनिरपेक्ष एवं जनतांत्रिक शक्तियों के बीच जो एकता होनी चाहिए व्यवस्था! पांच राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ एकता दिखाई नहीं पड़ी जिससे भाजपा को लाभ मिला चुकी कांग्रेस इन राज्यों में सबसे बड़ी पार्टी थी अतः तमाम छोटे दलों को एकतावध करने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी पर थी लेकिन उसने उसे इस उदारता का परिचय नहीं दिया साथ ही भाजपा के कट्टर हिंदूत्व का मुकाबला नरम हिंदू से नहीं किया जा सकता यह भी इन राज्यों के चुनाव ने साबित किया है पार्टी के स्पष्ट सामान समझ है कि धर्मनिरपेक्ष एवं जनतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के नारों के साथ-साथ बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, मजदूरों की समस्याओं जैसे मुद्दों पर जन संघर्षों को आयोजित कर यह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पराजित किया जा सकता है! राज्य कमेटी के बैठक में राज्य सरकार द्वारा शिक्षक, आंगनबाड़ी, सेविका, सहायिका, मध्यान्न भोजन कर्मियों के प्रति अपनाए गए रुख को मजदूर कर्मचारी विरोधी बताते हुए इसमें तत्काल बदलाव लाकर जनतांत्रिक संवादों के जरिए समस्याओं का निदान निकालने की अपील की गई! छुट्टियों में कटौती का सवाल सांप्रदायिक सवाल बन गया है भाजपा इस सवाल पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के प्रयास से जुट गई है जो राज्य के लिए अत्यंत चिंताजनक स्थिति है पार्टी राज्य कमेटी ने गंभीर विचार विमर्श के बाद राज्य से लेकर इकाई तक अपने संगठन को चुरुस-दुरुस्त करने, हर स्तर पर शिक्षक पूर्ण शिक्षण के कार्य को निरंतर जारी रखने, स्थानीय समस्याओं को लेकर जन संघर्ष और वर्ग संघर्षों को तेज करने पार्टी एवं जनसंगठनों को व्यापक रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया! नई चुनौतीपुण्य स्थिति में वाम जनतांत्रिक की एवं धर्म निरपेक्ष शक्तियों को एकता मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्णय लिया गया! पार्टी ने 18 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र संघ की आह्वान पर अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस पर हर जिलों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया!

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार मौजूद थे !

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button