जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चे दिखायेंगे प्रतिभा


जे टी न्यूज/अफजल इमाम

समस्तीपुर: पिछले तीन दिनों से जारी प्रखंड स्तरीय तरंग कार्यक्रम शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। स्थानीय श्री कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय जितवारपुर परिसर में शनिवार को अंडर 12 आयु वर्ग के बच्चों के बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें चयनित बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि ऊर्जावान बने रहने में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। खेलों में शामिल होने से प्रतिभागियों को सीखने का अच्छा अवसर प्राप्त होता है।

लंबी कूद में काजल कुमारी मवि जितवारपुर, गुड़िया कुमारी उमवि मोरदीवा, रिचा कुमारी मवि गोल्फ फिल्ड, अभिनव कुमार, अमरजीत कुमार, आदित्य राज ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह ड्यूज बॉल में सुधांशु कुमार मवि रेलवे गोल्फ फिल्ड, आयुष राज मवि जितवारपुर, अंकित कुमार मवि सिंघिया खुर्द, अनुष्का कुमारी मवि कोरबद्धा, ऋतु कुमारी उमवि लगुनियां सूर्यकंठ, साधना कुमारी मवि जितवारपुर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 300 मीटर दौड़ में देवराज मवि जितवारपुर, कुंदन कुमार उमवि लगुनिया सूर्यकंठ, डब्ल्यू कुमार मवि रेलवे गोल्फ फिल्ड, राजनंदनी कुमारी मवि धूरलख, अंशु कुमारी मवि जितवारपुर, आंचल कुमारी मवि कोरबद्धा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इधर 60 मीटर दौड़ में लक्ष्मी प्रिया मवि जितवारपुर, अनुष्का कुमारी मवि कोरबद्धा, रौनक परवीन उमवि नवादा, अभिनव कुमार मवि जितवारपुर, डब्ल्यू कुमार मवि रेलवे गोल्फ फिल्ड, शाहील कुमार झा मवि गरूआरा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल में कौशल कुमार, लेखापाल चंदन श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुमार, मिंटू कुमार, गगन कुमार, विकास कुमार गुप्ता, सुभित कुमार सिंह, विनय कुमार विनय, नौशाद आलम, रामनरेश राय, तनवीर आलम, प्रीति कुमारी, सविता कुमारी, पवन कुमार शर्मा, रितुराज जायसवाल, चन्द्रमणि शर्मा, रजनीश कुमार पाण्डेय, शशि कुमार गुप्ता, कुमारी वंदना, बबीता कुमारी, निवेदिता, इस्तेयाक अहमद, संजीत कुमार, दिनेश कुमार दिनकर, विरदेलाल यादव, निर्मल कुमार, श्रवन कुमार, संजय कुमार दिवाकर, विकास विशाल, कुमारी काजल, लवली आनंद, आशा कुमारी, चंदन कुमार पाण्डेय आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button