विकसित भारत संकल्प मेला का आयोजन प्रखंड अंतर्गत बकसडा पंचायत के इटावां में हुआ

विकसित भारत संकल्प मेला का आयोजन प्रखंड अंतर्गत बकसडा पंचायत के इटावां में हुआ

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास) रोहतास जिला अंतर्गत प्रखंड करगहर पंचायत बकसड़ा के इटावां पैक्स कार्यालय एवं पंचायत भोखरी सामुदायिक भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा मेला का आयोजन किया गया| इस मेला यात्रा का मकसद है यह है कि लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं ऐसे लोगों तक सरकार की पहल पर हर हाल में सरकारी योजनाओं की जानकारी मेले की माध्यम से देना अति आवश्यक है।

जिससे लोग खुशी पूर्वक जीवन यापन कर सकें। और सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें। विकसित भारत संकल्प यात्रा मेला को देखते हुए बकसाड़ा पंचायत की मुखिया गुलबासो पांडेय अतिथियों की सेवा में चार चांद लगा दी। और कई लोगों को अंग वस्त्र से भी नवाजा गया। बहुत ही खूबसूरत दुल्हन की तरह साज सजा से भरपूर विकसित भारत संकल्प मेला में लोगों को सरकार की योजनाओं से परिचय हुआ।

मेले में स्वास्थ्य विभाग की टीम में ज्ञानेंद्र कुमार सीनियर टीवी लैब सुपरवाइजर के द्वारा टीवी (यक्ष्मा)बीमारी के लक्षण, जांच, उपचार,के बारे में एवं टीवी लक्ष्ण से संबंधित विस्तृत जानकारी ग्रामीणों के बीच दिया गया। ममता कुमारी, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, ज्योति गुप्ता, मीना कुमारी, इंदु कुमारी,

बिमला दास, के द्वारा लाभार्थी का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच तथा मुफ्त मे दवाइयां बांटी गई। मेले में बकसडा पंचायत की मुखिया गूलबासो पांडेय एवं इंदु देवी,मुखिया, वीरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, समाजसेवी, सोनाली सिंह, पैक्स अध्यक्ष, शशिकांत पांडे, रमाकांत सिंह, विकास कुमार पटेल,

पंचायत सचिव, आयुष कुमार, कार्यपालक सहायक, निरमा देवी, संगीता देवी, पूनम देवी ,दौलत देवी ,पुष्पा कुमारी, प्रीति कुमारी ,नीरा देवी, शबनम प्रवीण, नमिता देवी ,अनीता देवी ,सीता देवी, अनीता देवी ,रिंकी कुमारी ,मिंता कुमारी, शोभा देवी,उसमा कुमारी,मनसा कुमारी,प्रियंका कुमारी, लाल मुनी देवी,आंगनवाड़ी सेविका , सहायिका,

आशा फैसिलिटी एवं मुमताज प्रवीण, इंदु देवी प्रतिभा देवी सुशीला देवी सोनी कुमारी उषा देवी सरोज कुमार पुष्पा देवी रुद्रा देवी सरिता कुमारी नीता कुमारी ललिता देवी उर्मिला देवी विद्यावती देवी, आशाओं ,विभिन्न कर्मचारीयों एवं जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणो की उपस्थिति हुई तथा विभिन्न योजनाओं की पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा जानकारी दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button